विधायक ने न्यू सेंट्रल मॉडल हाई स्कूल राहजोल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में शिरकत की
विधानसभा क्षेत्र सदर के विधायक आशीष शर्मा ने शुक्रवार को न्यू सेंट्रल मॉडल हाई स्कूल राहजोल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन सदस्यों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर विधायक का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित कर हुई। कार्यक्रम में बच्चों ने ऊर्जा से भरपूर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। बच्चों ने देश भक्ति से ओत प्रोत, नशा निवारण, बेरोजगारी साहित अन्य समाजिक मुद्दों पर बेहतरीन प्रस्तुतियाँ देकर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। इस मौके पर विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि बच्चों के मंच पर आने की खुशी माता पिता को अधिक होती है। विभिन्न परिधानों में बच्चों ने जब मंच पर प्रस्तुतियां दी तो अभिभावकों ने तालियों की गूंज से अपनी खुशी जाहिर की। विधायक ने कहा कि अध्यापकों ने बच्चों को बेहतरीन ढंग से तैयार कर मंच पर भेजा है, जिसके लिए वह भी बधाई के पात्र हैं। बच्चे हमारे देश का आने वाला भविष्य हैं। मंच पर आकर झिझक खत्म होती है। हार जीत से फर्क नहीं पड़ता है, फर्क पड़ता है तो परफॉर्म न करने से। उन्होंने कहा कि आज युवा दिवस है और स्वामी विवेकानंद जी की प्रेरणा पर हमें जीवन में लक्ष्य प्राप्ति होने तक निरंतर मेहनत करनी चाहिए। बच्चे आने वाला भविष्य हैं। जितना दायित्व बच्चों को संस्कारवान बनाने का माता पिता का है उतना ही अध्यापकों का भी है। जरूरी नहीं है की हर बच्चा पढ़ाई में अच्छा हो। कुछ बच्चे खेलों, कुछ सांस्कृतिक गतिविधयों कुछ अन्य क्षेत्रों में अच्छे होंगे। इसलिए बच्चों पर कुछ भी थोपें नहीं, बल्कि जिस क्षेत्र में बच्चे की रुचि है उस क्षेत्र में बच्चे को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने आह्वान किया कि बच्चे अपनी बेहतर दिनचर्या बनाएँ और सुबह जल्दी उठकर माता पिता का आशीर्वाद लें व ईश्वर की भक्ति जरूर करें। अध्यापक व अभिभावक बच्चों को शुरु से ही अनुशासन में रहना सीखाएँ और मानसिक रूप से मजबूत बनाएँ। यह जीवन एक बार ही मिला है और सब अपना अपना किरदार निभा रहे हैं। लेकिन समाज और अपने देश के लिए अपना दायित्व निभाना सबसे बड़ी बात है। समाज के लिए कुछ खास करने वाले व्यक्तियों को ताउम्र याद रखा जाता है। अनुशासन, मेहनत, लग्न साहित भगवान की भक्ति व माता पिता के चरणों में माथा टेकने वाला बच्चा हमेशा अच्छा मुकाम हासिल करता है। इस मौके पर उन्होंने स्कूल के मेधावी व विभिन्न गतिविधयों में भाग लेने वाले बच्चों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्याध्यापक मीना शर्मा, एमडी रोशन लाल, विनीत कलिया साहित बच्चों के अभिभावक व अन्य मौजूद रहे।