तेज आंधी और ओलावृष्टि ने तबाह की आम की फसल

बागबानों को हुआ साढ़े 18 लाख रुपए का नुकसान

तेज आंधी और ओलावृष्टि ने तबाह की आम की फसल

तेज आंधी ओलावृष्टि से हमीरपुर जिला में आम की 80 मीट्रिक टन फसल अब तक तबाह हो चुकी है। ऐसे बागवानों को करीब साढ़े 18 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। तेज आंधी और ओलावृष्टि से आम के बगीचों में टहनियां गिरी हैं व फूल इत्यादि झड़ गए हैं । जिसे देखकर बागवानों के चेहरे भी मायूस हो गए हैं। वहीं बागवानों ने इस बार आम की फसल की अच्छी उम्मीद जताई जा रही थी। लेकिन बेसमौसम बारिश के चलते बागवानों को मायूस होना पड़ा है। बागवानों का कहना है कि इस बार बेसमौसम बारिश से फसलों को खासा नुकसान पहुंचा है।
बता दे कि जिला हमीरपुर की 2500 हेक्टेयर भूमि पर बागवान आम की फसल तैयार करते हैं अगर अच्छी पैदावार हो जाए तो किसानों को आम की 1200 मीट्रिक टन फसल प्राप्त होती है। लेकिन इस बार तेज आंधी को ओलावृष्टि ने बागवानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। जिससे बागवानों को करीब साढ़े 18 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
बॉक्स:-
उद्यान विभाग के पास पहुंची नुकसान की रिपोर्ट
उद्यान विभाग के पास सभी ब्लॉकों से नुकसान की रिपोर्ट पहुंच चुकी है। तेज आंधी से जहां आम की टहनियां तक बगीचों में टूट गई हैं। वहीं आम की फसल के भी बगीचों में ढेर लगे हुए हैं। जिन्हें देखकर बागवानों के चेहरे भी लटक गए हैं। बताया जा रहा है कि इस बार आम की अधिक फसल की उम्मीद जताई जा रही है।
बॉक्स:-
बीते वर्ष भी आम की फसल हुई कम ।
वहीं बीते वर्ष भी आम की कम पैदावार हुई थी। जिससे बागवानों को अधिक नुकसान हुआ था लेकिन अब भी मौसम की बेरुखी का सिलसिला ऐसे ही जारी रहा, तो बागवानों को आम की फसल का अधिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। हालांकि जिन बागवानों ने समय पर आम का बीमा करवा रखा है, उन्हें प्रदेश सरकार की और से मुआवजा मिल सकता है। जो बागवान आम का बीमा करवाने से पिछड़ गए थे, उन्हें जरूर आम फसल का नुकसान झेलना पड़ सकता है, क्योंकि आम के पौधों पर जब फूल व अंकुर फूट रहे थे, तो उस समय हुई ओलावृष्टि व तेज आंधी से आम की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है।
बॉक्स:-
हमीरपुर जिला में तेज आंधी और ओलावृष्टि से आम की 80 मीट्रिक टन फसल अब तक खराब हो चुकी है। बागवानों को करीब साढ़े 18 लाख रुपए का नुकसान पहुंचा है। आम के पौधों पर जब फूल अंकुर फूट रहे थे उस समय यह नुकसान हुआ है । इसके चलते बागवानों को आम की फसल का काफी नुकसान झेलना पड़ा रहा है । इस बार जिला में आम की अधिक फसल की उम्मीद थी लेकिन ओलावृष्टि और आंधी के कारण बागवानों को नुकसान हुआ है।
- डा. राजेश्वर परमार, उपनिदेशक, उद्यान विभाग, हमीरपुर ।