गोड़ी टिल्ला में आग की भेंट चढ़ी तीन पशुशालाएं, लाखों का नुकसान
बड़सर विधानसभा क्षेत्र के गोड़ी टिल्ला गांव में गत रात हुई आगजनी की घटना में 3 पशुशालाएं जलकर राख हो गईं। इस आगजनी की घटना में तीन परिवारों को अनुमानित 5 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी को कोई जानी नुकसान तो नहीं पहुंचा लेकिन पशुशाला के अंदर रखा सामान व चारा जल कर खाक हो गया है। जानकारी के मुताबिक रूप सिंह सपुत्र देवी सिंह, विनोद कुमार सपुत्र रूप सिंह, त्रिलोक सिंह सपुत्र धर्म सिंह की पशुशालाओं में रविवार देर रात अचानक आग लगने से भारी नुकसान हुआ है। हालांकि जैसे ही आग लगने की भनक पीडि़त परिवारों व ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने अग्निशमन विभाग को मौके पर बुलाया लेकिन पशुशालाओं तक गाड़ी योग्य रास्ता न होने के चलते अग्निशमन वाहन घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाए। जिसके चलते देखते ही देखते तीन पशुशालाएं राख की ढेर में तबदील हो गई। पीडि़त परिवारों ने बताया कि रविवार रात करीब साढ़े 9 बजे वह अपने घरों में खाना बना व खा रहे थे कि पालतु कुत्तों ने जोर-जोर से भौंकना शुरू किया। जैसे ही हम लोग बाहर निकले तो अचानक पशुशालाओं से आग की लपटें निकलना शुरू हुई। जब तक किसी को कुछ समझ आता तब तक आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। विभाग किसी देरी के मुख्य सड़क मार्ग तक तो पहुंचा लेकिन गांव व पशुशालाओं को गाड़ी योग्य रास्ता न होने के चलते घटना स्थल पर नहीं पहुंच पाया जिससे उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। सूचना मिलते ही हल्का पटवारी ने भी मौके का जायजा लिया और रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजने की बात कही है। आग लगने के कारणों का कोई पता नहीं चल पाया है। पीड़ित परिवारों ने सरकार से हर संभव सहायता की गुहार लगाई है। वहीं तहसीलदार अजय सिंह ने कहा कि गोड़ी टिल्ला गांव में आग लगने से तीन पशुशालाएं जलने की सूचनाएं मिली हैं। हल्का पटवारी को मौका पर भेजा गया है। पीड़ित परिवारों की सरकार की और से जो भी संभव होगा सहायता की जाएगी।