स्टिकर्स से घर-घर पहुंचेगा मतदान का संदेश, डीसी ने किया शुभारंभ
लोकसभा चुनाव-2024 में मतदान की प्रतिशतता बढ़ाने के लिए जिला हमीरपुर में भी भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरुकता कार्यक्रम ‘स्वीप’ के तहत कई जागरुकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह के निर्देशानुसार आयोजित की जा रही इन गतिविधियों के माध्यम से लोगों को मतदान के महत्व से अवगत करवाया जा रहा है और उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग तथा रसोई गैस एजेंसियों के सहयोग से गैस सिलेंडरों पर भी स्टिकर्स के माध्यम से मतदान का संदेश घर-घर पहुंचाने की पहल की गई है।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह ने शनिवार को एसपी पदम चंद, एसडीएम हमीरपुर मनीष सोनी, सहायक आयुक्त पवन शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी जसपाल सिंह, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक अरविंद शर्मा, निर्वाचन विभाग के नायब तहसीलदार दीपक महाजन, राजेश कौंडल, अन्य अधिकारियों, गैस एजेंसी के संचालक हरीश नंदा तथा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के कर्मचारियों के साथ स्वयं गैस सिलेंडरों पर स्टिकर्स लगाकर सिलेंडरों की गाड़ी को रवाना किया।
इस अवसर पर अमरजीत सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव-2024 में जिला हमीरपुर में मतदान की प्रतिशतता बढ़ाने के लिए व्यापक अभियान चलाया गया है। इसके तहत कई गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने जिला के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील भी की।