सर्वजनकल्याण सभा द्वारा सराज के लिए हमीरपुर से भेजी गई राहत सामग्री : नवीन शर्मा

आपदा ग्रस्त सराज के लिए सर्वजन कल्याण सभा द्वारा भेजी गई 3 लाख रुपये की राशि एवं खाद्य सामग्री व अन्य जरूरी सामान।

सर्वजनकल्याण सभा द्वारा सराज के लिए हमीरपुर से भेजी गई राहत सामग्री : नवीन शर्मा

सर्वजन कल्याण सभा के अध्यक्ष एवं कौशल विकास निगम हिमाचल प्रदेश के पूर्व वाइस चेयरमैन नवीन शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि सर्वजन कल्याण सभा द्वारा सराज विधानसभा में आई आपदा से निपटने के लिए तीन लाख की राहत राशि ,150 कुकर, अन्य बर्तन सामग्री , दैनिक उपयोग की जरूरी वस्तुएं एवं खाद्य सामग्री की गाड़ी आज हमीरपुर से सराज के लिए रवाना की । नवीन शर्मा ने कहा कि आपदा की इस भयंकर घड़ी में पूरा प्रदेश एवं देश सराज के साथ खड़ा है ।

नवीन शर्मा ने कहा कि यह सारा सामान एवं राहत राशि सर्वजनकल्याण सभा द्वारा सराज के विभिन्न क्षेत्रों में जा कर आपदा से पीड़ित लोगों में बांटा जाएगा ।