क्रेशर चलाने बाले खनन माफिया तो बड़सर से कांग्रेस प्रत्याशी क्या है : इन्दरदत्त लखनपाल
मुख्यमंत्री बताये कि 14 महीनो से क्यों रोक रखा गोविन्द सागर झील उठाऊ पेयजल योजना का काम।
मुख्यमंत्री द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन समरोह मे बड़सर मंच से मै खनन माफिया के सामने घुटने नहीं टेकूंगा, के ब्यान पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रत्याशी इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री बताएं कि बड़सर मे कांग्रेस ने जिस प्रत्याशी को टिकट दिया है फिर वह क्या है। मुख्यमंत्री के भाई के क्रेशर है तो फिर वह क्या है हालांकि इस दौरान उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री के भाई सधारण व्यक्तित्व वाले इंसान है उनके क्रेशरों को स्वयं मुख्यमंत्री ही देखते है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस छोड़कर गए सभी विधायक 15 - 15 करोड़ मे बिके है तो मुख्यमंत्री बताये कि सुजानपुर मे जिस कैप्टन रंजीत को कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया है मुख्यमंत्री ने उसे कितने करोड़ मे खरीदा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सरकार वेंटीलेटर पर आ चुकी है अपनी सियासत व कुर्सी बचाने के लिए अब जनता के भींच झूठे प्रचार कर भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है। हमें भगोड़ा, बिकाई, काले सांप तक कहा जा रहा है जबकि सच्चाई ये है कि हमने हिमाचल के हित के लिए राज्यसभा प्रत्याशी को वोट किया था ताकि हिमाचल का सांसद प्रदेश के हितों को उठा सके लेकिन मुख्यमंत्री के दबाब मे विधानसभा अध्यक्ष ने हमें पार्टी से निकाल दिया। यदि हम बिकाऊ और भगोड़े होते तो आज जनता के बीच नहीं होते, कहीं दूसरे राज्य मे मिलकर फैक्टरी चला रहे होते और जो मुख्यमंत्री नहीं कर पाए उसे करते और प्रदेश के युवाओं को रोजगार देते। लखनपाल बोले आज अपनी सियासी जमीन बचाने के लिए मुख्यमंत्री बड़सर की जनता के हर काम को पूरा करने के वायदे कर रहे है तो मुख्यमंत्री बताये 2022 मे जिन वायदों के साथ सरकार बनाई थी अब उनका क्या हुआ, 14 महीनो तक क्यों बड़सर के विकास कार्यों को रोक रखा, भारत सरकार से बड़सर की पेयजल योजना के लिए मिले वजट को क्यों खर्च नहीं किया जा रहा, क्यों करोड़ों रुपया लेप्स होने की कगार पर पंहुच चूका है। मुख्यमंत्री के पास न तो उस समय इन बातों का कोई जबाब था जब हम बड़सर की समस्याओं को लेकर लड़ते थे और न ही आज है। केवल कुर्सी बचाने के लिए एक बार फिर बड़सर की जनता को झूठे वायदे कर ठगा जायेगा। उन्होंने कहा कि आपदा मे केंद्र सरकार ने 1750 करोड़ की सहायता दी लेकिन मुख्यमंत्री बोलते रहे की एक रुपया नहीं दिया लेकिन अब जब इसका खुलासा आरटीआई से हुआ तो क्यों चुप है। बड़सर की जनता के लिए मुख्यमंत्री के पास वजट नहीं हुआ हमेशा कंगाली का रोना रोते रहे लेकिन मुख्यमंत्री ये भी बताये कि सरकार मे बैठी मित्र मडली पर जो लाखों खर्च किया जा रहा है वह कहां से आ रहा है। उन्होंने कहा जनता समझदार है सब जानती है इस लिए उपचुनावों मे जनता भाजपा प्रत्याशी के पक्ष मे वोट कर तानाशाह को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए तैयार बैठी है और वहीं दूसरी तरह लोकसभा सीट पर अनुराग ठाकुर के पक्ष मे वोट डालकर मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री व अनुराग ठाकुर 5वीं बार सांसद बनाकर केंद्र भेजेगी।
भाजपा प्रत्यधि इंद्रदत्त लखनपाल ने वीरवार को ढटवाल क्षेत्र की महारल,जमली व सठवीं पंचायतों मे अपना चुनावी प्रचार अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न गाँवों मे आयोजित नुक्कड सभाओं के दौरान लखनपाल ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखू पर कई सियासी प्रहार करते हुए उनके द्वारा दिए जा रहे ब्यानों पर प्रश्न खडे किए है। इस दौरान लखनपाल ने प्रबुद्ध जनता से अपील की है कि वह भाजपा के पक्ष मे वोट करे और पहले तीन बार की तरह इस बसर भी अपना आशीर्वाद उन्हें दे। उन्होंने कहा कि मैने विधायकों रहते कभी पार्टी की राजनीति बड़सर मे नहीं की है मै जनसेवक बनकर आपके बीच आया था और जनसेवक बनकर ही रहूंगा। हर पार्टी की अपनी विचारधारा होती है और हमें उसी विचारधारा के साठ असगे बढ़ना चाहिए जो राष्ट्र,समाज के हित मे हो। भाजपा सनातन विचार धारा के साथ देश को आगे बढ़ा रही है और हर नागरिक का कर्म व धर्म है कि अपनी सनातनता को बचाने के लिए ऐसी विचार धारा का समर्थन करे।