छबोट की प्रसिद्ध समाज सेविका स्नेहा शर्मा हिम प्राइड अवार्ड से सम्मानित

समाज में किए गए उत्कृष्ट कार्यों व रक्तदान के क्षेत्र में अग्रणीय सहयोग के बदले मिला सम्मान

छबोट की प्रसिद्ध समाज सेविका स्नेहा शर्मा हिम प्राइड अवार्ड से सम्मानित

जिला हमीरपुर के छबोट क्षेत्र की प्रसिद्ध समाज सेविका स्नेहा शर्मा को समाज में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रमोटर्स ऑफ सोशल एंड कल्चर हैरिटेज ऑफ हिमाचल प्रदेश संस्था द्वारा हिम प्राइड अवार्ड से नवाजा गया है। हमीरपुर में आयोजित हिम प्राइड अवार्ड 2023 के आयोजक डॉ. नरेश कौंडल ने नशा मुक्त हिमाचल स्लोगन के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में हिमाचल प्रदेश की विभिन्न हस्तियों को उनके द्वारा समाज के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों व हिमाचल को नशा मुक्त बनाने में दिए गए सहयोग के लिए कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए एनआईटी हमीरपुर के डायरेक्टर एचएम सुर्यवंशी द्वारा उन्हें हिम प्राइड अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में हमीरपुर जिला के छबोट की स्नेहा शर्मा को समाज सेवा व रक्तदान के क्षेत्र में उनकी अग्रणीय भूमिका के चलते उन्हें इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। स्नेहा शर्मा हमीरपुर बल्ड डोनर संस्था की सक्रिय सदस्य हैं और रक्त दान के लिए जिला ही नहीं प्रदेश भर के युवाओं को जागरुक करती हैं। उनका पूरा परिवार भी इस सेवा से जुड़ा हुआ है और वह खुद गृहणी होने के साथ-साथ समाज सेवा में अपना अथाह योगदान दे रही हैं। इससे पूर्व समाज सेवा और रक्तदान के क्षेत्र में उनके बहुमुल्य योगदान के लिए उन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। जय महाराणा रक्तदान समुह भारत द्वारा 2022 में उन्हें सेवा सम्मान अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा नारी रक्तदान सम्मान अवार्ड व भारतीय सम्मान अवार्ड से भी स्नेहा शर्मा को नवाजा जा चुका है। स्नेहा शर्मा ने 2019 में हमीरपुर ब्लड डोनर संस्था को ज्वाईन किया था। तब से लेकर वह लगातार जरुरतमंद व असहाय लोगों के लिए मसीहा बन कर काम कर रही हैं। वहीं गृहणी होने के साथ-साथ वह क्षेत्र के युवाओं के लिए व महिलाओं के लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत बन कर भी उभरी हैं।