हमीरपुर में धूमधाम से मनाया विधायक आशीष शर्मा का जन्मदिन
विधानसभा क्षेत्र में रक्तदान व भंडारे समेत अन्य कई कार्यक्रम आयोजित

विधानसभा क्षेत्र सदर हमीरपुर से विधायक आशीष शर्मा के 38वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्रभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सुबह सवेरे से ही विधायक आशीष शर्मा के घर बधाइयां देने वालों का तांता लगा रहा। उनके आवास स्थान पर आकर सभी ने उन्हें जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी एवं केक काटकर जन्मदिवस मनाया। विधायक सदर आशीष शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं, प्रशंसकों व क्षेत्र की देवतुल्य जनता का उन्हें प्यार, स्नेह और आशीर्वाद देने के लिए दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया है। विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि जनता का यह प्यार और आशीर्वाद ही उनकी ताकत है। उन्होंने उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करने वाले तमाम कार्यकर्ताओं एवं विधानसभा क्षेत्र व अन्य क्षेत्रों की जनता का आभार व्यक्त किया है।
लोगों ने घर पहुंचकर दी शुभकामनाएं
भाजपा मंडल शहरी व ग्रामीण हमीरपुर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार सुबह विधायक आशीष शर्मा के निवास स्थान पर पहुंचकर उन्हें बधाइयां दी एवं के काटकर उनका जन्मदिन मनाया। इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र से दिन भर विधायक आशीष शर्मा के प्रशंसक व क्षेत्र की जनता उनके निवास स्थान पर आती रही और उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित करते रहे। विधायक आशीष शर्मा की धर्मपत्नी स्वाति जार भी इस मौके पर मौजूद रही और उन्होंने भी महिला मोर्चा एवं क्षेत्र की महिला शक्ति से शुभकामनाएं प्राप्त कर सभी मातृशक्ति का आभार व्यक्त किया।
गांधी चौक हमीरपुर पर लगाया रक्तदान शिविर और विशाल भंडारा
भाजपा मंडल शहरी और ग्रामीण हमीरपुर द्वारा गांधी चौक हमीरपुर पर रक्तदान शिविर और भंडारे का आयोजन किया गया। विधायक आशीष शर्मा के 38वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर 38 यूनिट रक्त एकत्रित कर ब्लड बैंक को भेजा गया। इस रक्तदान शिविर और भंडारे में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका निभाई। इसके साथ ही विशाल भंडारे में करीब 5000 लोगों ने दोपहर का भोजन किया
टैक्सी चालकों को विधायक ने किया सम्मानित
अपने 38वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर विधायक आशीष शर्मा ने वीर भूमि टैक्सी यूनियन हमीरपुर के साथ-साथ विधानसभा क्षेत्र के सभी टैक्सी ऑपरेटर एवं ऑटो चालकों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया इस अवसर पर टैक्सी यूनियन द्वारा विधायक आशीष शर्मा का जन्मदिन के काटकर मनाया गया और उन्हें शुभकामनाएं दी गई।
बलोह में लगाया जलेबियों का भंडारा
हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बालों में विधायक आशीष शर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर जलेबिया का भंडारा लगाया गया। इस अवसर पर भाजपा मंडल ग्रामीण के अध्यक्ष जसवीर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने विधायक आशीष शर्मा को शुभकामनाएं प्रेषित की। विधायक आशीष शर्मा ने बलोह में आयोजित दंगल में भी शिरकत की और पहलवानों को सम्मानित किया।
गांधी चौक पर लगाया खीर का भंडारा
विधायक सदर आशीष शर्मा के मित्र सिद्धार्थ ने गांधी चौक पर खीर का भंडारा लगाया। जिसमें करीब पांच हजार लोगों ने खीर का परसा ग्रहण किया।
भाजपा मंडल अध्यक्ष शहरी श्रीपाल शर्मा और ग्रामीण जसवीर सिंह ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तमाम कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर में 38 यूनिट तक एकत्रित किया गया जो कि विधायक आशीष शर्मा के 38वें जन्मदिन की संख्या के अनुरूप किया गया।