प्रयास संस्था द्वारा हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन व सहयोग से संचालित अस्पताल - सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा टीम ने जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए उपलब्ध करवाते हुए हमीरपुर विधानसभा के अंतर्गत गाँव तरोपका व ग्राम पंचायत बरोहा मे निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया ।
अस्पताल सेवा टीम ने स्वास्थ्य जांच शिविर मे 16 पुरुषों व 36 महिलाओं सहित कुल 52 लोगों की स्वास्थ्य जांच करते हुए 41 लोगों की रक्तजांच कर अच्छे स्वास्थ्य, संतुलित आहार, अच्छी दिनचर्या के प्रति लोगों को जागरूक किया । जिसमे मधुमेह के 12 , उच्च रक्तचाप के 6, जोड़ों के दर्द के 12 लोग व 22 मरीज़ अन्य बीमारियों से ग्रसित पाए गए ।
स्वास्थ्य शिविर के दौरान मरीजों की विशेषकर बजुर्गों व महिलाओ के स्वास्थ्य की सामान्य जांच एवं रक्तजांच नि:शुल्क की गई । स्वास्थ्य जांच शिविर मे फार्मसिस्ट पूजा ,लैब टेक्निशन प्रवीण कुमारी व चालक रजनीश ने डॉक्टर शिवानी के नेतृत्व मे अपनी सेवाए प्रदान की । मरीजों को उपयुक्त उपचार सलाह एवं दवाईयों का वितरण भी नि:शुल्क किया गया । शुष्क ठंड से जनित मौसमी बीमारियों से बचाव के बारे मे भी लोगों को स्वास्थ्य जांच शिविर मे जागरूक भी किया गया । शुष्क ठंड मे ठंडे खाद्य पदार्थों के सेवन से बचने, व हल्का गुनगुना पानी पीने की बात भी लोगों को बताई ताकि बीमारियों की रोकथाम हो सके । स्थानीय गांववासियों व पंचायत प्रतिनिधियों ने इस सुविधा के लिए प्रयास संस्था व सांसद अनुराग ठाकुर का आभार जताया व धन्यवाद किया ।