बड़सर में 2 साल में बनाएंगे आधुनिक बस अड्डा : इंद्र दत्त लखनपाल

विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा है कि बड़सर में दो साल के भीतर अत्याधुनिक बस अड्डे का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा, जिसमें यात्रियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। वीरवार को बड़सर में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद विधायक ने यह जानकारी दी।

बड़सर में 2 साल में बनाएंगे आधुनिक बस अड्डा : इंद्र दत्त लखनपाल

बड़सर (QNN)

विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा है कि बड़सर में दो साल के भीतर अत्याधुनिक बस अड्डे का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा, जिसमें यात्रियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। वीरवार को बड़सर में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद विधायक ने यह जानकारी दी।
  उन्होंने कहा कि बड़सर में बस अड्डे के निर्माण के लिए लगभग साढे तीन दशक पूर्व स्थानीय लोगों ने अपनी जमीन दान की थी, लेकिन अड्डे का निर्माण नहीं हो पाया। इंद्र दत्त लखनपाल ने बताया कि भाजपा की सरकार के दौरान भी उन्होंने कई बार इस मुद्दे को उठाया, लेकिन उस समय सरकार ने अड्डे के निर्माण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। विधायक ने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही बड़सर में बस अड्डे के निर्माण के लिए औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जमीन पर ही अड्डे का निर्माण किया जाएगा। इस संबंध में हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम, बस अड्डा प्रबंधन एवं विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा हो चुकी है।
  इससे पहले इंद्र दत्त लखनपाल ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करके बड़सर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे बड़सर विधानसभा क्षेत्र के सभी विकास कार्यों को निर्धारित अवधि में पूरा करें और क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए नई योजनाओं का खाका भी तैयार करें।
  इस अवसर पर एसडीएम शशिपाल शर्मा, हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के डीडीएम विवेक लखनपाल, अन्य अधिकारी और कांग्रेस के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।