टैक्सी और बस चालकों को दी स्वच्छता सर्वेक्षण की जानकारी हमीरपुर शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए सभी नागरिकों से मांगा सहयोग

टैक्सी और बस चालकों को दी स्वच्छता सर्वेक्षण की जानकारी हमीरपुर शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए सभी नागरिकों से मांगा सहयोग
नगर निगम हमीरपुर के आयुक्त राकेश शर्मा के निर्देशानुसार शहर के हर वार्ड में लोगों को स्वच्छता सर्वेक्षण 2025-26 के बारे में जागरुक किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को स्थानीय टैक्सी यूनियन के कार्यालय में भी एक जागरुकता बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त राम प्रसाद ने टैक्सी यूनियन के सभी चालकों को स्वच्छता सर्वेक्षण के बारे में बताया तथा इस अभियान में अपना योगदान देने की अपील की। अतिरिक्त आयुक्त ने कहा कि कचरे का सही निष्पादन सुनिश्चित करने के लिए सभी लोगों को घर में ही कचरे की छंटनी करनी चाहिए तथा निगम की गाड़ियों को गीला कचरा और सूखा कचरा अलग-अलग देना चाहिए। उन्होंने बताया कि शहर और इसके आस-पास के क्षेत्रों में कचरे को जहां-तहां फेंकने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और स्वच्छता सर्वेक्षण 2025-26 को सफल बनाने के लिए ‘टोको और रोको’ की रणनीति अपनाई जाएगी। राम प्रसाद ने कहा कि निगम के क्षेत्र को स्वच्छ और साफ-सुथरा बनाए रखना सबका दायित्व है। यदि कोई जहां-तहां गंदगी फैलाते हुए पकड़ा जाता है या गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग नहीं दे रहा है तो यह हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह ऐसे लोगों को ‘टोके और रोके’, ताकि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके। अतिरिक्त आयुक्त ने बताया कि अगले सप्ताह से कूड़ेदान निरीक्षण अभियान शुरू किया जाएगा, जिसमें बाज़ार की सभी दुकानों के कूड़ेदानों का निरीक्षण किया जाएगा। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 के अंतर्गत हर दुकान और टैक्सी एवं गाड़ी में कूड़ेदान रखना अनिवार्य है। इस नियम की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम अगले सप्ताह से अभियान शुरू करेगा। इस जागरुकता बैठक में टैक्सी, एचआरटीसी और निजी बसों के लगभग 70 वाहन चालकों ने भाग लिया।