प्रो. धूमल से मिले शिक्षक प्रकोष्ठ के भाजपा प्रदेश सह-संयोजक रमेश रानौत

प्रो. धूमल से मिले शिक्षक प्रकोष्ठ के भाजपा प्रदेश सह-संयोजक रमेश रानौत
भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक रमेश रानौत ने आज पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रो. प्रेम कुमार धूमल से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर शिक्षक समुदाय से जुड़े विभिन्न विषयों, संगठनात्मक गतिविधियों तथा भावी कार्ययोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इस भेंट के दौरान शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक यशवीर जम्वाल, जिला सह-संयोजक राजेंद्र चंब्याल, विजय गौतम, रमेश शर्मा, दलजीत सिंह, बलदेव सिंह, जसवंत सिंह तथा राजेश कंवर भी उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमंडल ने प्रो. धूमल को शिक्षक प्रकोष्ठ द्वारा जिले एवं प्रदेश स्तर पर किए जा रहे कार्यों, जनसंपर्क अभियानों और संगठन विस्तार से संबंधित गतिविधियों की जानकारी दी। प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने शिक्षक प्रकोष्ठ की सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षकों की भूमिका समाज और राष्ट्र निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने संगठन को जमीनी स्तर पर शिक्षकों से संवाद मजबूत करने, सकारात्मक विचारधारा के प्रसार और संगठनात्मक मजबूती के लिए निरंतर कार्य करने का मार्गदर्शन दिया।