एनआईएफएस के छात्रों ने अग्निशमन यंत्रों और सुरक्षा उपायों का लिया तकनीकी ज्ञान

एनआईएफएस  के छात्रों ने अग्निशमन यंत्रों और सुरक्षा उपायों का लिया तकनीकी ज्ञान
अग्निशमन विभाग हमीरपुर द्वारा शुक्रवार को एनआईएसएफ के छात्रों को अग्निशमन यंत्रों व आग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों को लेकर एक प्रयोगात्मक ट्रेनिंग का आयोजन किया गया।जिसमें स्थानीय अग्निशमन अधिकारी अशोक कुमार और अग्र सुरक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार ने छात्रों को अग्निशमन यंत्रों के बारे में विस्तार से बताया तथा इन यंत्रों का जरूरत पड़ने पर प्रयोग करने पर विस्तार से बताया।अग्र सुरक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार ने एनआईएफएस के छात्रों को सुरक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए बताया कि वे ये सब जानकारियां अपने गांव , शहर व क्षेत्र में रहने वाले लोगों के साथ साझा करें तथा नजदीकी फायर स्टेशन को तुरंत सूचित करें।जब तक अग्निशमन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच नहीं जाते तब तक अपनी सामाजिक जिम्मेवारी को समझते हुए आग को रोकने के प्रयास जारी रखें। इस अवसर पर एनआईएसएफ की संचालिका सोनिया कांडा , शिक्षक विशाल डोगरा ,मोहित कांडा व साक्षी ठाकुर उपस्थित रहे। एनआईएसएफ की संचालित सोनिया कांडा ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी अशोक कुमार अग्र सुरक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार व फायर स्टेशन हमीरपुर के समस्त स्टाफ का आभार जताया है।