हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस प्रवक्ता की जिम्मेदारी दिए जाने पर जगजीत सिंह ठाकुर का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत ।

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस प्रवक्ता की जिम्मेदारी दिए जाने के बाद जगजीत सिंह ठाकुर का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। बाद में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जगजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रवक्ता बनाए जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र राणा का आभार जताया है। 

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस प्रवक्ता की जिम्मेदारी दिए जाने पर जगजीत सिंह ठाकुर का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत ।
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस प्रवक्ता की जिम्मेदारी दिए जाने पर जगजीत सिंह ठाकुर का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत ।

हमीरपुर(QNN)

शिल्पा शर्मा
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस प्रवक्ता की जिम्मेदारी दिए जाने के बाद होटल हमीर पहुंचे जगजीत सिंह ठाकुर का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। बाद में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जगजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रवक्ता बनाए जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र राणा का आभार जताया है। 

जगजीत सिंह ने प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि जीएसटी लागू करने से सरकार से बता दिया है कि सरकार जनविरोधी है।जगजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि नए जीएसटी कानून अंग्रेजों के समय के लगान को दोबारा से थोपा गया है और आए दिन महंगाई चरम पर पहुंच रही है लेकिन सरकार मूक दर्शक बनी हुई है। जिससे देश भूखमरी की ओर बढ रहा है। 

जगजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की साढे चार सालों में जमकर हमीरपुर जिला की अनदेखी हुइ्र है। और कोइ्र भी योजना जिला के नहीं आई है और भाजपा की अर्तकलह की वजह से हमीरपुर जिला विकास के लिए तरस रहा है। हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र इस समय बीस साल पिछड चुका है। 

जगजीत सिंह ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दौरे कंजयाण हैलीपेड तक ही सीमित रहे है और हमीरपुर आए है तो मेहमान बन कर ही आए है। उन्होंने कहा कि सीएम ने केवल अपने कार्यकर्ताओं के घर में धाम खाने ही पहुंचे है। उन्होनंे कहा कि सीएम हमीरपुर में कोई भी योजना या शिलान्यास नहीं कर पाए है। 

जगजीत सिंह ठाकुर ने हमीरपुर भाजपा विधायक से पूछा है कि वह अपने कार्यकाल में कोई चार कार्य बताए जो हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में किए है। उन्होंने कहा कि विकास सभी को दिखता है और केवल मात्र झूठे बयान देने से विकास नहीं होता है।