कांगड़ा के हरिपुर की ऐतिहासिक धरोहरों का जीर्णोद्धार मेरी प्राथमिकता:अनुराग सिंह ठाकुर

देहरा से आए प्रतिनिधि मंडल ने श्री अनुराग सिंह ठाकुर को ज्ञापन सौंपा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के देहरा विधानसभा से आए प्रतिनिधि मंडल की केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने दिल्ली स्थित आवास पर की आगवानी

कांगड़ा के हरिपुर की ऐतिहासिक धरोहरों का जीर्णोद्धार मेरी प्राथमिकता:अनुराग सिंह ठाकुर
5 अप्रैल 2023, केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल व युवा कार्यक्रम मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने  हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के देहरा विधानसभा से आए प्रतिनिधि मंडल की 
अपने दिल्ली स्थित आवास पर की आगवानी की। प्रतिनिधिमंडल ने श्री अनुराग ठाकुर को कांगड़ा के हरिपुर की ऐतिहासिक धरोहरों का जीर्णोद्धार संबंधी ज्ञापन सौंपा। 
श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि “ आदरणीय प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 9 वर्षों में विरासत को विकास के जोड़ने का काम किया गया है। देवभूमि हिमाचल में भी कई ऐसी ऐतिहासिक धरोहरें हैं जिनके जीर्णोद्धार से हिमाचल के विभिन्न क्षेत्रों को पर्यटन की दृष्टि से और विकसित किया जा सकता है। आज देहरा विधानसभा से आए एक प्रतिनिधिमंडल मंडल ने हरिपुर की सैंकड़ो वर्ष पुरानी ऐतिहासिक धरोहरों के जीर्णोद्धार की मांग उठाई है।  उन्होंने हरिपुर की धरोहरों व गुलेर चित्रकला की एक प्रजेंटेशन दिखा कर यथास्थिति से अवगत कराया है। गुलेर चित्रकला की जन्मस्थली हरिपुर गुलेर में आज भी 300 से 500 वर्ष पुराने मंदिर व द्वार स्थित है जिनका ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व है” 
आगे बोलते हुए श्री अनुराग ठाकुर ने कहा “ आगामी पीढ़ी को अपना इतिहास दिखाने के लिए इन धरोहरों व कला को बचा कर रखना व संजो कर रखना अति आवश्यक है। हम अपनी इस विरासत को सहेज सकें, ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को इसे दिखा सकें इसके जीर्णोद्धार संबंधी सभी जो भी कार्य होंगे उसे प्राथमिकता पर करवाने का प्रयास किया जायेगा” 
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता डॉ सुकृत सागर ने क्षेत्र के लोगों की इस मांग को सुनने व हरिपुर की धरोहरों के जीर्णोद्धार के लिए सकारात्मक प्रयास हेतु  केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का देहरा के लोगों की तरफ से धन्यवाद किया।
प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ नागरिक संस्था हरिपुर के अध्यक्ष विजेंदर गुलेरिया, कंवर राघव गुलेरिया,व्यपार मंडल हरिपुर के अध्यक्ष अतुल महाजन,  पूर्व ए जी एम देसराज शर्मा, सेवानिवृत शिक्षक हरपाल गुलेरिया,रमेश, मनीराम सहित 50 लोग उपस्थित रहे