जागरूक उपभोक्ता ही बच सकता है ठगी और नुकसान से: पुष्पेंद्र वर्मा

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर उपभोक्ताओं के अधिकारों को बच्चों के पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग

जागरूक उपभोक्ता ही बच सकता है ठगी और नुकसान से: पुष्पेंद्र वर्मा

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य पर हमीरपुर के हमीर भवन में उपभोक्ताओं के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ उपभोक्ताओं को जागरूक करने के विषय पर संकोष्टि का आयोजन किया गया जिसमें समाजसेवी व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ पुष्पिंदर वर्मा बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे । जिला खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग व हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस संगोष्ठी में उपभोक्ताओं से जुड़े विभिन्न मामलों पर भी विस्तृत चर्चा की गई ।

दी हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन के अध्यक्ष पुरुषोत्तम कलियां ने बताया कि राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर आमिर भवन में कार्यशाला का आयोजन किया जा

डॉ पुष्पिंदर वर्मा ने कहा कि जागरूक उपभोक्ता ही वर्तमान समय में ठगी और नुकसान से बच सकता है जब तक उपभोक्ता जागरूक नहीं होगा तब तक वह किसी न किसी धोखाधड़ी का शिकार होता रहेगा ।
वर्मा ने कहा कि उपभोक्ताओं को जागरूक करने का काम उपभोक्ता संरक्षण जैसे संगठन पिछले कई सालों से कर रहे हैं और इस साल राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाने का थीम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर रखा गया है वर्तमान में लोगों को ऑनलाइन ठगने के मामले काफी बढ़ गए हैं ऐसे में उपभोक्ताओं को पता होना चाहिए कि वह अपने सामान की खरीद कहां से और कैसे करें और यह सब जागरूकता से ही किया जा सकता है। 

दी हमीरपुर उपभोक्ता संरक्षण संगठन के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम कलियां ने कहा कि संगठन की सरकार से मांग है कि बच्चों को भी उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए उपभोक्ताओं से जुड़े नियमों को उनके शैक्षणिक पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए । उन्होंने बताया कि संगठन का भवन बनाने के लिए उन्हें जमीन मिल गई है। जल्द ही सरकार के लिए इसे बनाने के बजट की भी मांग की जाएगी।