करियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी हमीरपुर व सेंटर ऑफ एक्सीलेंस टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी वाकनाघाट के बीच हुआ एमओयू साइन

करियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी हमीरपुर व सेंटर ऑफ एक्सीलेंस टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी वाकनाघाट के बीच हुआ एमओयू साइन

करियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी हमीरपुर के डिविजन ऑफ होस्पटेलिटी एंड होटल मैंनेजमेंट व ऑफ एक्सीलेंस टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी वाकनाघाट के बीच एम समझौता झाापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस एमओयू में करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय के होटल मैनेजमेंट विभाग के विभागाध्यक्ष डा. विनीत कुमार व सेंटर ऑफ एक्सीलेंस टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी वाकनाघाट से चीफ ऑरेटिंग सेंटर ऑफ एक्सीलेंस विवके वर्मा ने हस्ताक्षर किए गए।

हिमाचल प्रदेश सरकार की अनूठी पहल की बदौलत पूरे भारतवर्ष में यह एक इकलौता सेंटर ऑफ एक्सीलेंस हिमाचल प्रदेश को मिला है जिसका प्रमुख उद्देश्य होटल मैनेजमेंट एंड टूरिज्म इंडस्ट्री के बच्चों को एडवांस डिप्लोमा करवाकर विश्व के सबसे बड़े होटलस में न्यूनतम 300000 के पैकेज पर प्लेस करवाने का है । यह सेंटर आफ एक्सीलेंस वाकनाघाट सोलन में स्थित है जोकि एक स्टेट ऑफ आर्ट कैंपस है जिस में फाइव स्टार होटल भी है और बच्चों को रहने की व्यवस्था भी है इसमें बच्चों को अलग-अलग स्पेशलाइज कोर्ससज करवाए जाते है। शुरू के 9 महीने बच्चे वाकनााघाट में ट्रेनिंग करेंगे और अंत के 3 महीने वह ऑन जॉब ट्रेनिंग फाइव स्टार होटल्स में करेंगे इसके उपरांत उनकी एक अंतरराष्ट्रीय सर्टिफिकेशन भी करवाई जाएगी, जोकि बाहरी देशों में काम करने के लिए बहुत सहायता प्रदान करती है। इसके साथ-साथ बच्चों को विभिन्न- विभिन्न देशों की भाषाएं भी सिखाई जाएंगी। हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की ओर से हमीरपुर में यह पहला एमओयू करियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी के साथ साइन हुआ जिसके तहत अंतिम वर्ष के बच्चों को वाकनााघाट में ट्रेन किया जाएगा और उन्हें अच्छे पैकेजेस के साथ प्लेस किया जाएगा तथा कोई भी बच्चा जो हमीरपुर जिले से संबंध रखता है और इस प्रोग्राम में एडमिशन लेना चाहता है तो उसको संपूर्ण जानकारी करियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की तरफ से मिस्टर विवेक वर्मा चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, डॉक्टर आलोक कुमार डायरेक्टर, मिस्टर मेहंदी अहमद जनरल मैनेजर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, गुलशन संधू इंडस्ट्री लाइजनिंग एक्सपोर्ट तथा विपिन गर्ग डोमेन एक्सपोर्ट तथा अंशुल जमवाल मौजूद रहे।
करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय की तरफ से डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एचआर शर्मा, रजिस्ट्रार प्रो. संजय ठाकुर, विभागाध्यक्ष डिवीजन ऑफ टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी डा. विनीत कुमार, डीन ट्रेनिंग एडं प्लेसमेंट डा. सौरभ कुमार तथा मिस्टर विनोद कुमार ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर भी मौजूद रहे।