3.0 केंद्रीय सरकार का बजट भ्रमित करने वाला व दिखावटी है: संदीप सांख्यान
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया कोऑर्डिनेटर संदीप सांख्यान ने केन्द्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भाजपा गठबंधन की 3.0 सरकार का बजट दिखावटी है और भ्रमित करने वाला है। उन्होंने कहा कि इस बजट में दिहाड़ी मज़दूरों से ले कर सरकारी कर्मचारी सभी भयंकर तकलीफ में हो जाएंगे। इस बजट में कोई महंगाई और बेरोज़गारी से लड़ने की कोई बात दिखाई नही पड़ती है। उन्होंने कहा कि इस बजट की असली बातें जब सामने आ जाएंगी तो सरकार बेनकाब हो जाएगी। उन्होंने आगे आरोप लगते हुए कहा कि सरकार दिखावटी सा काम कर रही है औरआम लोंगो को छल रही है। बजट सिर्फ आकड़ो सहित तथ्यों से परे भ्रमित करने वाला है। इस बजट में कुछ विशेष नहीं है और न ही इस बजट में कोई दम है। यह सिर्फ लोगों को परेशान करने वाला बजट प्रतीत होगा। संदीप सांख्यान ने कहा कि हालांकि यह वर्तमान केंद्रीय वित्त मंत्री का लगातार सातवां बजट है लेकिन लेकिन शिक्षा की गुणवत्ता में सुधारों पर, कृषि व बागवानी नीति में गुणवत्ता सुधारों और हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यो के लिए कोई नीति निर्धारण इस बजट में नहीं किया गया है, जबकि भाजपा गठबंधन के चलते इस बजट में बिहार और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यो को तव्वजो देने का साफ मतलब है कि केंद्र की सरकार को बचाने वाला बजट है यह। संदीप सांख्यान ने कहा कि इस बजट के जरिए केंद्र की मोदी सरकार ने मित्रों को खुश करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि यह बजट अडाणी-अंबानी और औद्योगिक जगत को लाभ देने वाला बजट प्रतीत होता है और इस बजट में आम भारतीय को कोई राहत नहीं दी गई है। इस बजट को कॉपी और पेस्ट करार देते हुए संदीप सांख्यान ने कहा कि यह बजट कुछ बातों पर तो मनमोहन सिंह की सरकार और पिछले कई बजटों की नकल मात्र है। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बजट से में सिर्फ निराशा और हताशा ही लोंगो के हाथ मे लगेगी। इस बजट का अगर कोई बारीकी से अध्ययन करेगा तो साफ पता चलता है की यह बजट युवाओं के लिए झुनझुना साबित होगा क्योंकि इसमें युवाओं के लिए नए रोजगार के लिए कोई रास्ता नहीं दिया गया है न ही इस बजट से महंगाई, बेरोजगारी को कम करने की कोशिश की गई है जिससे आम लोंगो के हाथ में हताश ही लगेगी।