नमो हैट्रिक के साथ हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से अपनी हाई-5 भी करेंगे केंद्रीय मंत्री : उषा बिरला
कहा, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में समय-समय पर अपने खर्चे पर अनूठी योजनाएं चलाकर दिया जनता को लाभ अनुराग ठाकुर जी की सोच "महिला पहाड़ी संगीत" कार्यक्रम से फिर से हिमाचली गानों को मिली तवज्जो
नमो हैट्रिक के साथ हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री एवं लोकप्रिय सांसद अनुराग ठाकुर अपनी लगातार 5वीं जीत दर्ज करके हाई-5 भी करने जा रहे हैं। यह बात बुधवार को यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में हमीरपुर जिला भाजपा की उपाध्यक्ष उषा बिरला ने कही। उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में समय-समय पर अपने खर्चे पर अनूठी योजनाएं चलाकर अनुराग जी ने जनता को लाभ दिया है। इस कड़ी में उनकी वर्तमान पहल महिला पहाड़ी संगीत कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से प्रदेश की महिलाओं को अपना हुनर दिखाने का एक मंच मिला है, साथ ही हिमाचली गानों को भी तवज्जो मिली है। बिरला ने कहा कि अनुराग ठाकुर सही मायने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सोच को साकार कर रहे हैं एवं सेवा ही संकल्प के मार्ग पर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि महिला पहाड़ी संगीत प्रतियोगिता कार्यक्रम एक बहुत ही अनूठा प्रोग्राम है जिसके माध्यम से अनुराग ठाकुर जी ने हिमाचली संस्कृति और क्षेत्रीय रीति रिवाज को फिर से जीवंत किया है। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों में स्थानीय महिलाएं भी काफी उत्साह से भाग ले रही हैं। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों में पहाड़ी गाने, मंगल गीत, घोड़ियां, सुहाग इत्यादि बहुत ही रोमांचक ढंग से प्रस्तुत किए जा रहे हैं जिसके लिए हमीरपुर जिला की मातृशक्ति केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का तहे दिल से आभार व्यक्त करती है। उषा बिरला ने कहा कि अनुराग ठाकुर के द्वारा समय-समय पर स्वयं के खर्चे पर जो कार्यक्रम चलाए गए हैं वह काबिलेतारीफ हैं। उन्होंने गरीब, युवा, बच्चों और महिलाओं को अलग-अलग तरीके से सशक्त करने के लिए एक प्लेटफार्म दिया है। मेधावी छात्रों को भारत दर्शन, खेल महाकुंभ, वोकल फार लोकल, एक से श्रेष्ठ कार्यक्रम, सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा,जैसे कई कार्यक्रम अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए चलाए हैं ताकि लोगों का जीवन स्तर ऊंचा हो सके। इसके अलावा अपने संसदीय क्षेत्र में एम्स बिलासपुर, हमीरपुर मेडिकल कॉलेज, ट्रिपल आई.टी. ऊना, बल्क ड्रग पार्क, पी.जी.आई. सैटेलाइट सैंटर, देहरा में सेंट्रल यूनिवर्सिटी कई सारे प्रोजेक्ट अपने संसदीय क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा करवाए हैं। अभी वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए दो केंद्रीय विद्यालयों जिनकी लागत लगभग 38 करोड रुपए है उनको जनता को समर्पित किया है। जिससे उनके संसदीय क्षेत्र की जनता को सभी मूलभूत सुविधाएं यहां उपलब्ध हो। इन सभी कार्यक्रमों को सुचारू रूप से चलाने के लिए अनुराग ठाकुर निरंतर प्रयासरत रहते हैं। इन्हीं कारणों की वजह से आज वह न केवल हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लोगों के दिलों पर राज करते हैं, अपितु पूरे भारतवर्ष में लोकप्रिय नेता बन चुके हैं। जिला भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा कि लोगों का उत्साह इस बात को इंगित करता है कि जो जन प्रतिनिधि अपने क्षेत्र के रीति-रिवाज व संस्कृति को बचाने के साथ-साथ अपनी सेवा भावना को कायम रखना है वही जनता के दिलों पर राज करता है। बिरला ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में संसद में अनुराग ठाकुर हमारे जन प्रतिनिधि होंगे, इसका जनता को पूर्ण विश्वास है।