चार प्राइमरी स्कूल हुए बंद , एक सेकेंडरी स्कूल में छात्रों की कम हुई संख्या
शिक्षा का हब कहे जाने वाले हमीरपुर जिला के सरकारी स्कूलों से छात्रों का निजी स्कूलों में दाखिला लेने का दौर लगातार जारी है। जीरो एनरोलमेंट की श्रेणी में सरकारी स्कूलों में अब चार और स्कूल शामिल हो गए हैं। इन स्कूलों में अभी तक एक भी छात्र का दाखिला नहीं हुआ है। प्रदेश सरकार ने हाल ही में हमीरपुर जिला के 10 प्राइमरी स्कूल जबकि दो मिडल स्कूलों में जीरो एनरोलमेंट होने पर उन्हें बंद कर दिया। वहीं चार और प्राइमरी स्कूल जीरो एनरोलमेंट के चलते बंद हो गए है।
बॉक्स:-
शिक्षा विभाग के निर्देश अनुसार प्राइमरी स्कूलों में एक कक्षा में 10 बच्चे होना अनिवार्य है जबकि सेकेंडरी स्कूलों में नौवीं व दसवीं कक्षा में 20 छात्र व जमा दो कक्षा में 25 छात्र होना अनिवार्य है । जिन स्कूलों में छात्रों की संख्या पूरी नहीं होगी तो उन स्कूलों को बंद कर दिया जाएगा ।
बॉक्स:-
स्कूलों में अभी भी मानकों के अनुसार दाखिलों का दौर जारी है। कई सरकारी स्कूलों के स्टाफ गांव-गांव जाकर छात्रों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाने के लिए विशेष अभियान भी चलाया है। जिसके तहत स्कूल के प्रधानाचार्य सहित अन्य शिक्षक भी घर-घर जाकर अभिभावकों को जागरूक कर रहे है । दूसरी और शिक्षा विभाग ने स्कूलों की दीवारों व कक्षाओं के कमरों को बच्चाें के आने के लिए सजा दिया है। वहीं प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों को फ्री शिक्षा, वर्दी, बैग, किताबें, खाना इत्यादि सब कुछ फ्री मुहैया करवा रही है।
बॉक्स:-
बिझड़ी ब्लाक के चार , हमीरपुर ब्लाक के तीन , सुजानपुर व गलोड़ ब्लाक के दो-दो व भोरंज ब्लाक का एक स्कूल बंद हुआ है।जिनमें हमीरपुर ब्लाक के राजकीय मिडल स्कूल बारीं व राजकीय मिडल स्कूल बोरू और राजकीय प्राथमिक पाठशाला बाेरू, बिझड़ी ब्लाक में राजकीय प्राथमिक पाठशाला अंबोटा , राजकीय प्राथमिक पाठशाला डोडरू , राजकीय प्राथमिक पाठशाला चालसी और राजकीय प्राथमिक पाठशाला मंगनोटी , सुजानपुर ब्लाक के राजकीय प्राथमिक पाठशाला सचुही व राजकीय प्राथमिक पाठशाला अंब गहरा , गलोड़ ब्लाक के राजकीय प्राथमिक पाठशाला अप्पर बेहा व राजकीय प्राथमिक पाठशाला तरकेरी और भोरंज ब्लाक में राजकीय प्राथमिक पाठशाला समलोग है।
बॉक्स:-
हमीरपुर जिला के चार प्राथमिक पाठशालाओं में अब तक एक भी छात्र ने दाखिला नहीं लिया है। जिसमें हमीरपुर ब्लॉक के दो स्कूल ,बिझड़ ब्लाक का एक स्कूल और सुजानपुर ब्लॉक का एक स्कूल शामिल है। जिनमें राजकीय प्राथमिक पाठशाला बरवाडा़ , राजकीय प्राथमिक पाठशाला छनेड़ , राजकीय प्राथमिक पाठशाला सकरोह और राजकीय प्राथमिक पाठशाला पीपल है।
बॉक्स:-
चार प्राइमरी स्कूलों में अभी तक एक भी छात्र ने दाखिला नहीं लिया है, जो कि चिंता का विषय है। एडमिशन का दौर जारी है। फिर भी इन स्कूलों में कोई भी छात्र दाखिल नहीं होते हैं, तो इसकी सूचना शिक्षा निदेशालय को आगामी कार्रवाई के लिए भेज दी जाएगी। अभी भी स्कूलों में दाखिले चले हुए है । दाखिले पूर्ण होने बाद ही स्कूलों में छात्रों की संख्या का पता चल पाएगा ।
राजकुमार, उपनिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर।
बॉक्स:-
जिला के सभी सेकेंडरी स्कूलों की कक्षाओं में छात्रों की संख्या सामान है। भोरंज के धमरोल के एक स्कूल में छात्र की संख्या कम है जिसकी सूचना शिक्षा निदेशालय को भेज दी है। स्कूलों के सभी शिक्षकों ने घर-घर जाकर अभिभावकों को सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों के दाखिले के लिए जागरूक किया है ।
बीडी शर्मा , उपनिदेशक सेकेंडरी शिक्षा विभाग हमीरपुर।