हमीरपुर के महल गांव के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

हमीरपुर के महल गांव के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी  से लगाई न्याय की गुहार

हमीरपुर के महल गांव का प्रतिनिधिमंडल ने एसपी आकृति शर्मा से न्याय की गुहार लगाई है । प्रतिनिधिमंडल में महल गांव के मदन लाल पुत्र प्रेम सिंह ने एसपी से गुहार लगाई है कि बिना दोष के चिटटा केस में पकडे गए बेटे विवेक कुमार को रिहा किया जाए क्योंकि बिना वजह से विवेक कुमार को फंसाया गया है। उन्होंने एसपी से मिलकर मामले की जांच पडतालकरने के साथ साथ बेटे विवेक कुमार के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं करने की मांग की है। 


महल गांव के निवासी मदन लाल ने बताया कि कार के अंदर कोई नशीला पदार्थ नही था लेकिन बिना वजह से ही बेटे को फंसाया गया है। जबकि बस में ही चिटटे के साथ लडके मुकुल को पकडा गया था । उन्हांेने बताया कि हालांकि पकडे गए युवक मुकुल के द्वारा भी विवेक कुमार के साथ कोई संपर्क न होने की बात कही गई थी लेकिन फिर भी विवेक कुमार को पुलिस ने पकड कर कार्रवाई की है। 

महिला नीलम ने बताया कि विवेक कुमार बेकुसूर है और घूमने गया हुआ था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने चिटटे का मामला गाडी से बरामद होने का मामला दर्ज किया है। लेकिन यह गलत है । उन्होंने कहा कि दोषी लडके को पकडा जाए और निर्दोष को छोडा जाए।