पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में बालवाटिका -III एवं कक्षा -Iब के बच्चों का करवाया गया विद्या प्रवेश

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में बालवाटिका -III एवं कक्षा-Iब का विद्या
प्रवेश उत्सव मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों की विद्यालय के
मुख्य द्वार पर मुकुट पहनाकर व् My first day at School सेल्फी स्टैंड पर सेल्फी लेने से की गई।
तत्पश्चात दोनों कक्षाओं के विद्यार्थी अपने अभिभावकों सहित अपनी अपनी कक्षाओं में गए । वहां
पर प्राचार्य श्री सुनील चौहान द्वारा विद्यार्थियों को उपहार दिए व् Magic slate वितरित की गईं।
तत्पश्चात मुख्याध्यापिका डॉ पूजा कुमारी द्वारा सभी अभिभावकों का सम्मेलन कक्ष में
अभिविन्यास कार्यक्रम किया गया। अभिविन्यास कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रोच्चारण के साथ की गई।
मुख्याध्यापिका द्वारा अभिभावकों को विद्या प्रवेश तथा विद्यालय तत्परता कार्यक्रम के बारे में
बताया गया। अभिभावकों को नई शिक्षा नीति 2020 के स्वरूप के बारे में भी अवगत कराया गया।
मुख्याध्यापिका ने बताया कि विद्यार्थी हमारे लिए राष्ट्रीय संपति होते हैं जिनकी पढ़ाई के साथ साथ
सुरक्षा करना हमारा परम् कर्तव्य है। अभिभावकों को विद्यालय में होने वाली विभिन्न शैक्षिक
गतिविधियों की जानकारी दी गई ।
उसके उपरांत प्राचार्य महोदय द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावकों
को नियमित रूप से अध्यापकों से संप्रेषण करने के लिए प्रेरित किया गया। प्राचार्य महोदय ने कहा कि
विद्यार्थियों के न्यूनतम अधिगम स्तर को ध्यान में रखते हुए उनका सर्वांगीण विकास करना हमारी
प्राथमिकता होगी। उन्होंने FLN मिशन के तहत विद्यार्थियों के पठन अभ्यास को सुदृढ़ बनाने के लिए
अभिभावकों को आश्वस्त किया। इसी के साथ साथ अभिभावकों को जलपान भी करवाया गया।
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावकों द्वारा सुझाव भी दिए गए। तत्पश्चात
मुख्याध्यापिका द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव किया गया और राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति
की गई।