प्रदेश सरकार ने महिलाओं के साथ किया खिलवाड़, ₹1500 देने की बात कही थी गारंटी निकली झूठी: इंद्र दत्त लखनपाल
बड़सर विधानसभा में उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी इंद्र दत्त लखनपाल ने बूथ स्तर पर लोकसभा चुनावों ब विधानसभा उप चुनाव को लेकर अपना बूथ सबसे मजबूत अभियान के अंतर्गत आभियान शुरू कर दिया है इसी के चलते आज मंगलवार के दिन विभिन्न बूथों पर मीटिंग आयोजित की गई । उन्होंने ब्याड, भरेड़ी , दादंरू, ज्योली देवी कडसाई, घुमारली इत्यादि बूथों पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस पर उन्होंने प्रदेश सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं के साथ खिलवाड किया है जो 1500 रुपय प्रत्येक महिला को देने की बात कही थी जो की गारंटी झूठी निकली है। हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले से इसकी शुरुआत की गई। लेकिन वहां पर भी कुछ ही महिलाओं को इस दायरे में लिया है जो महिलाएं जो पहले से ही पेंशन ले रही थी उनको ही इसी ₹1500 में शामिल कर महिलाओं के साथ धोखा किया है। इंद्र दत्त लखनपाल ने बताया कि बूथ जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है और आने वाले समय में इस अभियान को और गति प्रदान की जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार के पास बजट नहीं है कई विभाग विभागो में ओवरड्राफ्ट चली हुई है बजट लेने के लिए केंद्र सरकार के पास ही जाना पड़ेगा तभी प्रदेश में विकास हो सकेगा। हम उपचुनाव में जीत दर्ज करेंगे साथ में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को भी बड़सर विधानसभा से भारी लीड दिलवाएंगे। इस दौरान विस्तारक रत्न ठाकुर, जिला परिषद सदस्य दांदरू वार्ड एवम बीजेपी मंडल बड़सर महामंत्री संजीव शर्मा, प्रधान टिप्पर पंचायत चतर सिंह कौशल, बीडीसी सुरजीत, बीडीसी सदस्य चमन, नरेश katna, प्रधान राम रत्न , प्रधान श्री मति जमना, उपप्रधान रोमी, उपप्रधान श्याम लाल , अजीत एवम सभी बूथों के अध्यक्ष ग्राम केंद्र अध्यक्ष एवम बूथों के सदस्य शामिल रहे।