प्रदेश में लगातार भाजपा की हार से मिले गहरे ज़ख्मों पर मरहम लगाने का कार्य कर रहे भाजपा नेता: प्रेम कौशल

प्रदेश में लगातार भाजपा की हार से मिले गहरे ज़ख्मों पर मरहम लगाने का कार्य कर रहे भाजपा नेता: प्रेम कौशल

हिमाचल में तीन राज्यों की जीत  का जश्न मना रहे भाजपा नेता शायद प्रदेश में लगातार भाजपा की हार के सिलसिले से मिले गहरे ज़ख्मों पर मरहम लगाने का कार्य कर रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने जारी एक ब्यान में कहा कि तीन राज्यों में भाजपा की जीत से उत्पन्न अहंम और बहंम ही भाजपा के पतन का कारण बनेगा।जगत प्रकाश नड्डा जितनी मर्जी डींगें हांक लें परंतु तीन राज्यों में मोदी शाह ने जिस प्रकार मुख्यमंत्री नियुक्त करने में अपनी पसंद के नेताओं को आगे किया उससे यह सिद्ध हो गया कि इस पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित किसी भी नेता की कोई हैसियत नहीं है और भाजपा के तमाम नेता मोदी शाह के हाथों की कठपुतली हैं। जारी ब्यान में कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का एक वर्ष का शाशनकाल बेमिसाल रहा जिसमें व्यबस्था परिवर्तन की दिशा में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए,भाजपा सरकार  जनमंच के नाम पर पांच वर्षों तक भाजपाइयों को धाम खिलाने का कार्य करती रही परंतु कांग्रेस सरकार ने एक फैसले से कई सालों से लंबित जमीन के इंतकाल के मामलों को हल कर जनता को राहत प्रदान की और कांग्रेस की गारंटियों को पूरा करने की दिशा में भी सार्थक कदम उठाते हुए चरणबद्ध तरीके से उन्हें पूरा करने की योजनाओं का प्रारूप तैयार कर इस दिशा में आगे बढ़ने का कार्य किया।उन्होंने कहा कि जहां भाजपा सरकार ने अपने शाशनकाल में भाजपाईयों को पैंशन लगाने के अजूबे को अंजाम दिया था वहीं कांग्रेस सरकार ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार की दंडात्मक कार्यवाहियों के बाबजूद कर्मचारियों की पुरानी पैंशन बहाल कर एक नया इतिहास रचा हैं।