हमीरपुर के किया शोरूम में लॉन्च हुई नई KIA सेल्टोस पुराने मॉडल से बड़ा, ऊंचा और ज्यादा पावरफुल है नई KIA सेल्टोस

हमीरपुर के किया शोरूम में लॉन्च हुई नई KIA सेल्टोस पुराने मॉडल से बड़ा, ऊंचा और ज्यादा पावरफुल है नई KIA सेल्टोस
भिड़ा स्थित KIA शोरूम में शनिवार को भव्य समारोह के साथ नई KIA सेल्टोस एसयूवी का अनावरण किया गया। कांगड़ा जिले के बांकण्हड़ी स्थित प्रसिद्ध बगलामुखी मंदिर के एक पुजारी ने पूजा-अर्चना कर चमकदार एसयूवी का विधिवत उद्घाटन किया। सूर्या किया कंपनी के प्रबंध निदेशक नवीन सोनी और गौरव भाटिया तथा उनके परिवारजन भी मौके पर मौजूद रहे। शोरूम के महाप्रबंधक मनजीत भनोट ने नई KIA सेल्टोस की विशेषताओं का वर्णन करते हुए बताया कि यह केवल फेसलिफ्ट नहीं, बल्कि कंपनी ने इसमें बड़े बदलाव किए हैं। कार का आकार काफी बढ़ाया गया है और ग्राउंड क्लीयरेंस को पहले के 180 एमएम से बढ़ाकर 200 एमएम कर दिया गया है। इंजन की क्षमता 1.5 लीटर ही है, लेकिन टॉर्क पेट्रोल वेरिएंट में 144 एनएम से बढ़ाकर 253 एनएम तथा डीजल में 250 एनएम कर दिया गया है। पेट्रोल वर्जन की पावर 115 पीएस से बढ़कर 160 पीएस हो गई है। खास बात यह है कि नई KIA सेल्टोस में 16 से 18 इंच तक के टायर फिट किए जा सकते हैं, जबकि पुराने मॉडल में केवल 16-17 इंच के टायर ही संभव थे। भनोट ने बताया कि पेट्रोल वेरिएंट 45-60 दिनों में और डीजल वेरिएंट 90-100 दिनों में उपलब्ध हो जाएगा। शोरूम के स्टाफ और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने भी लॉन्च समारोह में शिरकत की।