प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने बमसन के राजनीतिक इतिहास को किया स्मरण, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को दिया साधुवाद

प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने बमसन के राजनीतिक इतिहास को किया स्मरण, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को दिया साधुवाद
भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने आज जामली धाम में आयोजित वरिष्ठ कार्यकर्ता स्नेह मिलन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सहभागिता की। कार्यक्रम में हमीरपुर सदर विधायक आशीष शर्मा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्यारे लाल शर्मा, रसील सिंह मनकोटिया, अजय (घयाल) शर्मा सहित कई अन्य प्रमुख कार्यकर्ता शामिल रहे। प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि वर्ष 1982 में जब वरिष्ठ नेता डॉ. लश्करी राम ने विधानसभा चुनाव जीता, तो यह बमसन के लिए ऐतिहासिक क्षण था, क्योंकि यह पहली बार था जब बमसन के स्थानीय निवासी विधायक बने। इससे पहले बमसन विधानसभा क्षेत्र में बाहर के लोग चुनाव लड़कर जीत दर्ज करते रहे। उन्होंने वर्ष 1998 का स्मरण करते हुए कहा कि उस समय वे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष थे, और चुनावों से पहले पार्टी टिकटों का वितरण किया जा रहा था। इसी दौरान चंद्रेश कुमारी के एक करीबी रिश्तेदार ने उनसे बमसन से टिकट की मांग की। जब उनसे इस दावे का कारण पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि चूंकि चंद्रेश कुमारी भी बमसन से प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं, इसलिए उन्हें भी इस आधार पर टिकट मिलना चाहिए। प्रो. धूमल ने इस बात का उदाहरण देते हुए बताया कि किस प्रकार उस समय बमसन विधानसभा क्षेत्र को उपेक्षित और लावारिस समझा जाता था। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस परंपरा को तोड़ते हुए स्वयं बमसन से चुनाव लड़ा और रिवायत को तोड़ा। प्रो. धूमल ने जनता के स्नेह और विश्वास के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लोगों ने उन्हें तीन बार सांसद और तीन बार विधायक बनाया, जबकि अनुराग ठाकुर को हमीरपुर से लगातार पांचवीं बार सांसद चुना है। उन्होंने कहा कि यह देश में संभवतः पहला ऐसा अवसर है, जब इतने वर्षों बाद पुराने और वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ता एक मंच पर एकत्र हुए हैं। यह उन कार्यकर्ताओं के लिए बड़ा सम्मान है, जिन्होंने अपना पूरा जीवन पार्टी की सेवा में समर्पित किया। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता ही जनता को पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करते हैं, जिसके बाद नेतृत्व का निर्माण होता है। नेताओं को आने वाली पीढ़ियां उनके कार्यों के आधार पर याद करती हैं। प्रो. धूमल ने कहा कि एक समय बमसन को “काला पानी” माना जाता था और सरकारी कर्मचारी यहां सेवा देने से कतराते थे, लेकिन आज बमसन अपने सघन सड़क नेटवर्क के लिए जाना जाता है। सड़क ढांचे के सुदृढ़ होने के बाद इस क्षेत्र में अभूतपूर्व और क्रांतिकारी विकास हुआ है। हल्के-फुल्के अंदाज में उन्होंने कहा कि यहां बैठे सभी लोग आज भले ही मेरी तरह बुजुर्ग वर्ग में आते हों, लेकिन पार्टी के प्रति उनके अनुकरणीय योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि लगभग एक हजार वर्षों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य सोमनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण कराया, जो भारत के गौरवशाली इतिहास के प्रति उनके सम्मान को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि अपने इतिहास को सम्मान देना और उसे स्मरण रखना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि जब कोई पार्टी, समाज या क्षेत्र अपने इतिहास को भूल जाता है, तो दुनिया भी उसे भूल जाती है। प्रो. धूमल ने कहा कि आज का यह आयोजन पार्टी के इतिहास और उसके वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मान देने का प्रयास है, जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आज पार्टी जिस स्थान पर है, वह वरिष्ठ और समर्पित कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत और निस्वार्थ सेवा का परिणाम है।