उपमंडल भोरंज के अंतर्गत हमीरपुर और बिलासपुर की सीमा लदरौर में सायर पर्व पर लगने वाला मेला इस बार सड़क के किनारे नहीं होगा। भोरंज के विधायक सुरेश कुमार, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने रविवार को मेले के लिए नई जगह की तलाश की और इसका निरीक्षण किया।
उपमंडल भोरंज की हरलोग पंचायत कईं वर्षों से लदरौर में सायर मेले का आयोजन करती आई है। यह मेला ऊना के कलखर वाया जाहू राज्य मुख्य मार्ग के किनारे करीब एक किलोमीटर तक लगता है। इस मार्ग पर दिनभर वाहनों की आवाजाही रहती है। इससे दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। सुरक्षा की दृष्टि से इस बार मेले को सड़क के बाहर करने के लिए हरलोग पंचायत घर में पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों की बैठक हुई। जिसमें भोरंज विधायक विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में मेले को सड़क के बाहर लगाने का निर्णय लिया गया। इसे लेकर डाकघर के पास जगह का निरीक्षण किया गया। विधायक सुरेश कुमार कहा कि मेले हमारी संस्कृति की धरोहर हैं। इन्हें विकसित करना बहुत जरूरी है। लदरौर सायर मेले को आकर्षक बनाने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा लेकिन इसका आयोजन सड़क से बाहर करना बहुत जरूरी है। मेले में मूलभूत सुविधाएं मिलें, इसके लिए पंचायत प्रतिनिधि एक कार्य योजना बनाएं ताकि मेले में आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। लदरौर सायर मेला काफी पुराना है, इसे जिला स्तरीय बनाने का भी प्रयास रहेगा। इस दौरान पंचायत भोरंज ब्लॉक अध्यक्ष विजय बन्याल, युकां अध्यक्ष राकेश गोल्ड़ी, जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान नरेश ठाकुर, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के बोर्ड निदेशक विक्रम शर्मा, हरलोग पंचायत प्रधान मोनिका, उपप्रधान अरुण ठाकुर, रंजना कुमारी, जाहू पंचायत के पूर्व प्रधान चमल लाल शर्मा, लदरौर व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष मदन लाल, जसवंत सिंह, सुरेश कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।