ब्लू स्टार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 45वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

ब्लू स्टार स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 45वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

प्रदेश के प्रतिष्ठित व अग्रणी ब्लू स्टार सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल हमीरपुर में आज 45वां वार्षिक वितरण समारोह बड़े ही हर्ष उल्लास से मनाया गया जिसमें जिला हमीरपुर के एसडीएम श्री संजीत सिंह जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।  उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन किया जिसमें पूरे भारतवर्ष की लोक नृत्य जैसे  पहाड़ी नाटी, हरियाणवी,राजस्थानी,  गुजराती,स्किट ओंन यूनिटी, हार्मफुल इफ़ेक्ट ऑफ़ सोशल मीडिया ओन स्टूडेंट्स लाइफ जैसे गंभीर विषयों पर भी  मंथन किया।
देश के शहीदों को याद करते हुए,  उनके बलिदान और त्याग को एक नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया ,उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी । इस प्रस्तुति के बाद समक्ष पंडाल भारत माता की जय के नारो से गूंज उठा।
उप प्रधानाचार्य इंजीनियर विकास दीक्षित जी ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट मुख्य अतिथि के सामने रखी जिसमें सारे वर्ष की विभिन्न गतिविधियों जैसे अकादमिक एक्सीलेंस व वेरियस  सिलेक्शन इन वेरिश  प्रोफेशनल  इंस्टीट्यूशन की जानकारी दी 
उन्होंने बताया कि ब्लू स्टार स्कूल न केवल शैक्षिक गतिविधियों में सक्षम है बल्कि खेलों में भी नेशनल लेवल में अव्वल  हैं।
स्कूल के विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर भी अपना वर्चस्व कायम रख रहे हैं ।32वें चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में स्कूल के विद्यार्थियों ने  साइंस स्किट प्रतियोगिता में तृतीय स्थान हासिल किया।
मुख्य अतिथि जी ने अकादमिक ,स्पोर्ट्स, सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में  उत्तीर्ण होने वाले बच्चों का प्रोत्साहन किया और पुरस्कार वितरित किए !विद्यार्थी मुख्य अतिथि के हाथों से पुरस्कार पाकर अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रहे थे।
स्कूल की उप प्रधानाचार्याश्रीमती रेशमा दीक्षित जी ने मुख्य अतिथि जी का स्वागत किया। प्रधानाचार्या डॉक्टर सुमन लता जी ने  मुख्यातिथि ,अभिभावकों,प्रेस मीडिया वह अन्य गणमान्य व्यक्तियों  का अपना कीमती समय देने के लिए  हार्दिक धन्यवाद किया और कहा कि ब्लू स्टार स्कूल बच्चों के चौमुखी विकास के लिए बचनबद्ध हैं। कार्यक्रम में स्कूल के उप प्रधानाचार्य इंजीनियर विकास दीक्षित, रेशमा दीक्षित भी मौजूद रहे।