केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के राहुल गांधी के माफी मांगने के बयान पर किया पलटवार
भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा का चेहरा हुआ बेनकाब : प्रेम कौशल भाजपा नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल पर भाजपा को घेरा
प्रदेश कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने पत्रकार वार्ता में केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर राहुल गांधी के खिलाफ बेतुकी बयानबाजी करने का आरोप लगाया है। प्रेम कौशल ने कहा कि राहुल गांधी के पूछने को अपराध कहना गलत है और देश की आवाज भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाई है इसलिए राहुल गांधी कभी माफी नही मांगेगे। उन्होंने कहा कि माफी मांगने का काम देश में सावरकर ने अंग्रेजों के साथ किया था और दूसरी बार भारत के इतिहास में अनुराग ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट के अंदर माफी मांगने का काम किया है। कौशल ने कहा कि भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष कौन हो यह उनका आंतरिक मामला है लेकिन दो बार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पद से हटाए गए राजीव बिंदल को पुन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया जाने पर पार्टी को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए कौशल ने कहा कि पीपीई किट और सैनिटाइजर घोटाले में जिस तरह से राजीव बिंदल का नाम सामने आया था उसके बाद उन्हें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया जाना भाजपा की कथनी व करनी मैं अंतर को स्पष्ट करता है उन्होंने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करती है लेकिन इस मुद्दे पर अब कुछ नहीं कह रही है। वही कांग्रेस प्रदेश मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उस समय भी इस मुद्दे को जोरो से उठाया था और अब पार्टी प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री से कोविड-19 के दौरान हुए भ्रष्टाचार पर जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करेगा । केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के द्वारा राहुल गांधी से माफी मांगने के बयान पर प्रेम कौशल ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने कुछ भी गलत नहीं बोला है उन्होंने केवल भ्रष्टाचारियों को बेनकाब किया है जिसके लिए उन्हें माफी मांगने की आवश्यकता नहीं है वहीं उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर के द्वारा गलत हलफनामा देने पर सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगी गई थी जो सभी को पता है । प्रेम कौशल ने कहा कि शिमला में नगर निगम चुनावों में काग्रेस उम्मीदवार जीत हासिल करेगे और वहीं जब बीजेपी सता में थी तो अपने समय में नगर निगम के चुनावों को हार के डर टाले रखा था। उन्होंने कहा कि हार के डर से ही बीजेपी चुनावों को करवाने से डरती रही है और अब शिमला नगर निगम चुनावों में दो तिहाई बहुमत से जीत हासिल करेगी।