मुख्यमंत्री ने की बड़सर की अनदेखी भाजपा प्रत्याशी इंद्रदत्त लखनपाल

मुख्यमंत्री ने की बड़सर की अनदेखी भाजपा प्रत्याशी इंद्रदत्त लखनपाल

बड़सर उप चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी इंद्रदत्त लखनपाल ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है इसी कड़ी में मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी इंद्रदत्त लखनपाल ने कुनाणी,टिप्पर अंबेहड़ी, भरेड़ी, तेछ, मडोट, छड़ियाण, आदरी, बटाहरली, ज्योली देवी, बडिबाला गांव ,दांदडू, कसबाड़, डबरानी इत्यादि गांवों में नुक्कड़ सभाएं कर जनता को संबोधित किया है। इंद्रदत्त लखनपाल का कार्यक्रम में पहुंचने पर लोगों द्वारा बड़ी ही गर्म जोशी के साथ स्वागत किया जा रहा है। लोगों को संबोधित करते हुए इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि हमें बहुत खुशी थी की मुख्यमंत्री हमीरपुर जिला से बना है। लेकिन मुख्यमंत्री ने हमीरपुर जिला की साथ-साथ बड़सर की भी जमकर अनदेखी की और किसी भी काम को अमलीजामा नहीं पहनाया। बहुत बहुत बार मुख्यमंत्री के समक्ष लोगों के काम को करवाने के लिए हाजिरी लगाई गई । लेकिन कई बार तो समय तक भी नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने विधायकों को पूरी तरह से प्रताड़ित करने का काम किया है।जिसके चलते हैं विधायको ने  कांग्रेस को छोड़ने का मन बनाया।

लखनपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अब बार-बार बड़सर के दौरे पर आ रहे हैं । लेकिन जनता सब समझ चुकी है अगर पहले ही बड़सर की बात मानी होती तो आज यह दिन कांग्रेस को देखने नहीं पड़ते। लखनपाल ने कहा कि बड़सर में कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन के लिए बड़सर से बाहर की जनता को लाकर भीड़ जुटाने का काम भी किया गया है। उन्होंने कहा कि बड्सर की जनता बहुत समझदार है और वह पहली जून को होने वाले चुनाव में  कांग्रेस को करारा जवाब देगी।