100 प्रतिशत विकलांग व्यक्ति ने 8वीं बार किया रक्तदान
मंगलवार को दीनदयाल अंत्योदय समिति बड़सर द्वारा बिझडी़ मे स्वर्गीय डॉ राकेश बबली की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन बबली के बड़े भाई संजीव शर्मा के द्वारा संपन्न हुआ ।
हमारे समाज के सच्चे हीरो की एक और प्रेरणादायक कहानी सामने आई है। इस शिविर में एक बार फिर जिला हमीरपुर के विधानसभा क्षेत्र की पंचायत भगेटू से गांव भगेटू के राजन कुमार जो 100 प्रतिशत विकलांग हैं और व्हीलचेयर का उपयोग करते हैं, ने अपने जीवन में 8वीं बार रक्तदान किया है। यह उपलब्धि न केवल उनकी समर्पण और साहस का प्रतीक है, बल्कि हमारे समाज के लिए एक प्रेरणा स्रोत भी है।
राजन कुमार ने अपने इस अद्वितीय योगदान के माध्यम से यह साबित किया है कि विकलांगता किसी की मानवता और सेवा की भावना को कम नहीं कर सकती। वे हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं और उनकी यह भावना समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक करते हैं।दिव्यांग राजन कुमार ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, "मैं हर किसी को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना चाहता हूँ। यह एक छोटा सा प्रयास है जो किसी की जान बचा सकता है। मुझे खुशी है कि मैं दूसरों की मदद कर पा रहा हूँ।
इस अवसर पर आने को रक्त वीरों ने रक्तदान किया उनका यह योगदान अनेक लोगों की जान बचाने में सहायक बनेगा।