गांधी चौक पर मनाई गई महाराणा प्रताप जयंती
राजपूत समुदाय की ओर से किया गया कार्यक्रम का आयोजन महाराणा प्रताप जयंती पर बांटा हलवे का प्रसाद
हमीरपुर के गांधी चौक पर मंगलवार के दिन महाराणा प्रताप जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। सभी लोगों की ओर से गांधी चौक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कांगड़ा केंद्रीय बैंक के चेयरमैन कुलदीप पठानिया भी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर गांधी चौक पर हलवे का भंडारा भी आयोजित किया गया। गांधी चौक महाराणा प्रताप के जय कारो से गूंजा। राजपूत समुदाय के लोगों ने महाराणा प्रताप की जयंती धूम धाम से मनाई । वहीं क्षेत्र के सैकड़ों राजपूत समुदाय के लोगों के साथ अन्य बाजारों में खरीददारी करने आए हुए लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर आयोजक में एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव टोनी ठाकुर, यूथ कांग्रेस के सोशल मीडिया के चेयरमैन डॉ चंदन राणा, कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र वर्मा , कांग्रेस नेता बलबिंदर बबलू,कांग्रेस नेता नरेश कुमार व अन्य राजपूत समुदाय के लोग उपस्थित रहे ।
वहीं कांगड़ा बैंक के चेयरमैन कुलदीप सिंह पठानिया ने महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी वीरता पराक्रम और त्याग के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आज नौजवानों ने गांधी चौक पर महाराणा प्रताप की जयंती धूम धाम से मनाई गई।