16 के करीब पूर्व सैनिक ही पूर्व कल्याण निदेशालय के रोजगार विभाग में दस्तावेज चेक करवाने पहुंचे

16 के करीब पूर्व सैनिक ही पूर्व कल्याण निदेशालय के रोजगार विभाग में दस्तावेज चेक करवाने पहुंचे

हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण विभाग पूर्व सैनिकों कोटे के तहत पूर्व सैनिकों को विभिन्न सरकारी विभागों में पद भरने की प्रक्रिया बुधवार को शुरू हो गई। हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिला के पूर्व सैनिक को को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था जिसमें से 16 के करीब पूर्व सैनिक ही पूर्व कल्याण निदेशालय के रोजगार विभाग में दस्तावेज चेक करवाने पहुंचे है। यहां इनके प्रमाण पत्रों की जांच की गई। प्रमाण पत्रों की जांच करने के बाद योग्यता के अनुरूप पूर्व सैनिकों को विभिन्न विभागों में पदों पर तैनात की जाएगी। बुधवार को साक्षात्कार के लिए पहुंचे सांख्यिकीय सहायक के पदों के लिए 16 पूर्व सैनिकों ने भाग लिया। योग्यता पूरी करने वाले पूर्व सैनिकों का पैनल तैयार किया जाएगा तथा पैनल के अनुरूप ही सिनियोरिटी के आधार पर शिमला में एचआरटीसी के ड्राइविंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। 

पूर्व सैनिक रोजगार विभाग के अधिकारी रविंद्र कुमार ठाकुर ने बताया कि बुधवार को सांख्यिकीय सहायक के  पदों के लिए विभिन्न जिलाें के पूर्व सैनिकों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। इनके प्रमाण पत्रों की जांच करने के उपरांत योग्यता अनुरूप इन का पैनल तैयार किया जा रहा है। विभिन्न विभागों से मिले पदों को योग्य पूर्व सैनिकों से भरा जाएगा। सांख्यिकीय सहायक के पदो के लिए 16 के करीब पूर्व सैनिक ही पूर्व सैनिक के रोजगार विभाग में दस्तावेज चेक करवाने के लिए पहुंचे है। उन्होंने बताया कि बारिश के चलते जो पूर्व सैनिक साक्षात्कार में भाग नहीं ले सका है वो पूर्व सैनिक अब 5 अगस्त तक सांख्यिकीय सहायक के पदों के लिए पूर्व सैनिक के रोजगार विभाग में आ कर अपने दस्तावेजों को जमा करवा सकते है।