25 मई को किया जाएगा राष्ट्रीय कृमि रोग मुक्ति दिवस का आयोजन
राष्ट्रीय कृमि रोग मुक्ति दिवस के सफल आयोजन के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट जितेन्द्र सांजटा की अध्यक्षता में डिस्टिक टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन उनके कार्यालय में किया गया । इस जिला स्तरीय बैठक में स्वास्थ्य,शिक्षा, एवम, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ आर के अग्निहोत्री ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 25 मई के दिन पुरे जिला में राष्ट्रीय कृमि रोग मुक्ति दिवस आयोजित किया जाएगा जिसमें 1 से 19 वर्ष तक के लगभग 1,35,759 बंच्चों को अल्बेडाजोल की दवाई तथा पांच वर्ष तक की आयु के बंच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जायेगी । इसके अलावा 1 से 2 वर्ष तक के बन्चों को आधी गोली यानी 200 मिलीग्राम और 2 वर्ष तक के बंच्चों को पूरी गोली खिलाई जाएगी । उन्होंने बताया कि ये दवाई सभी स्कूलों में तथा सभी अंगनवाडी केन्द्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों / नोडल अधिकारीयों की देखरेख में खिलाई जायेगी। बंच्चों के लिए यह दवाई पीसकर दी जायेगीताकि किसी भी अवाछनीय घटना को रोका जा सके । उन्होंने बताया कि जो बच्चे स्कूल या आंगन वाड़ी में अथवा किसी अन्य संस्थानों में नहीं हैं उन्हें भी यह दवाई आंगनवाड़ी में खिलाई जाएगी जिसके लिए आशा कार्यकर्ता उन्हें केंद्र पर लेने में सहयोग करेगी । उन्होंने बताया कि जो बच्चे इस दिन किसी कारण दिवस छुट जायेंगे उन्हें 31 मई के दिन विशेष मोप -अप राउंड में यह दवाई दी जायेगी । उन्होंनेे यह भी बताया की इस सम्बन्ध में विटामिन एव अल्बेनडाजोल की प्रचुर मात्र विभाग के पास उपलब्ध है1
अतिरिक्त उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित सभी शिक्षा, स्वास्थ्य तथा महिला बल विकास विभाग के अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे अपने अपने केन्द्रों पर स्वच्छ पानी, गिलास कटोरी व चमच का पहले से ही प्रबंध कर लें तथा अपने- अपने क्षेत्रों के स्वस्थ्य कर्मचारियों व अधिकारियों से वेहतर समन्वय स्थापित करें 1 उन्होंने सभी खंड चिकित्सा अधिकारी अपने- अपने क्षेत्र में इस सम्बन्ध में आशा वर्कर, आंगनवाड़ी व् नोडल टीचर के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम भी लगायेगे तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पहले से पूरे प्रबंध करने तथा मिलजुल कर इस अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजय जगोता सभी खंड चिकित्सा अधिकारी, जिला प्रोग्राम अधिकारी डा. सुनील वर्मा , डा. अजय अत्री, डा. राकेश ठाकुर, जि़ला सूचना एवम संप्रेषण अधिकारी सुरेश शर्मा , महिला एवम बाल विकास अधिकारी बलबीर बिरला, डिप्टी डायरेक्टर,उच्च शिक्षा अधिकारी शकुन्तला पटियाल, डिप्टी डायरेक्टर, प्रारम्भिक शिक्षा प्रदीप कुमार, अशोक कुमार, रीना राणा सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे !