गसोता में बुजुर्ग महिला ने बहु पर लगाया प्रताडऩा का आरोप

गसोता में बुजुर्ग महिला ने बहु पर लगाया प्रताडऩा का आरोप

हमीरपुर। फरवरी 28
शिल्पा शर्मा

हमीरपुर के गसोता की 65 वर्षीय बुजुर्ग सावित्री देवी ने अपनी ही बहु शमा कुमारी पर शारीरिक व मानसिक प्रताडऩा के आरोप लगाए हैं। बहु शमा कुमारी की प्रताडऩा से पीडि़त बुजुर्ग महिला ने इसकी शिकायत रक्षा द सेवियर संस्था को की है। बुजुर्ग महिला सावित्री देवी का आरोप है कि उसकी बहु शमा कुमारी उसके व उसके परिवार के साथ हाथापाई, गाली-गलौच व दुव्र्यवहार करती है। संस्था को दिए गए शिकायत पत्र के मुताबिक बुजुर्ग महिला के बेटे की शादी 2002 में हुई थी। शादी के बाद उसका बेटा और बहु केवल 6 महीने ही इक्ट्ठे रह पाए। क्योंकि शादी के कुछ महीनों के बाद ही बहु का रवैया बदलना शुरू हुआ और अपने पति के साथ मारपीट तक करना शुरू कर दी। जिससे बेटा उसे छोड़ कर अपने मां-बाप के पास वापिस आ गया। बहु के साथ पोता भी रहता है। जिसका सारा खर्च बेटा ही देता है। बावजूद इसके बहु बेवजह मुझे व मेरे बेटे व पति के साथ दुव्र्यवहार करती है। अभी एक सप्ताह पहले ही मैं अपनी गऊशाला में गई थी। जैसे ही मैं वहां से वापिस आई तो बहु ने मुझे अपने घर में नहीं आने दिया और मेरे साथ गाली-गलौच की। जिसके चलते घर में बीमारी से पीडि़त मेरे पति सारा दिन अकेले व भूखे रहने को मजबूर हुए। यह पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी बहु ने मुझे कई बार मारा है। इस बार भी बहु ने मेरे सिर के बाल पकड़ कर मुझे दीवार के साथ पटका, जिससे मेरे सिर पर चोटें आई हैं। इसकी शिकायत पंचायत में भी की गई है लेकिन किसी ने भी सुनवाई नहीं की है। बुजुर्ग महिला ने अपनी शिकायत में इस बात का भी खुलासा किया है कि बहु की बुआ का लड़का पुलिस में है जिसके चलते न तो पुलिस और न ही संबंधित पंचायत इस मामले में कोई उचित कार्रवाई कर रही है। पुलिस में शिकायत करने के बावजूद केवल हम बुजुर्गों को ही पुलिस थाने बुलाकर प्रताडि़त करवाया गया। जब कहीं भी हमारी सुनवाई नहीं हुई तो हमनें रक्षा द सेवियर संस्था  में शिकायत कर इन्साफ की गुहार लगाई है। बुजुर्ग महिला की शिकायत पर रक्षा द सेवियर संस्था की अध्यक्ष इंदु राजपूत व अन्य सदस्यों सहित सोमवार को पीडि़त बुजुर्ग महिला के घर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी हासिल कर बुजुर्ग महिला को इन्साफ दिलाने का भरोसा दिया है। संस्था की अध्यक्ष ने बुजुर्ग महिला के साथ रहकर महिला थाना हमीरपुर में मामला दर्ज करवाने की बात भी कही है। 
बॉक्स
वही रक्षा द सेवियर संस्था की अध्यक्ष इंदु राजपूत का कहना है कि पिछले कई सालों से बुजुर्ग महिला सावित्री देवी अपनी बहु शमा कुमारी की प्रताडऩा से परेशान है। बुजुर्ग महिला की शिकायत के बाद सोमवार को उनके घर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की गई है। बुजुर्ग महिला को इन्साफ मिले इसके लिए महिला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है। यदि इस मामले में पुलिस कुछ नहीं करती है तो फिर संस्था अपने तरीके से इस मामले को हैंडल करेगी।
बॉक्स
 मेरे ऊपर लगाए जा रहे सारे आरोप निराधार हैं। मेरे साथ मेरी सास व पति गाली-गलौच व दुव्र्यवहार करते हैं। मेरी सास ने मेरे पति को भी मुझ से अलग कर दिया है। मैं अलग रहकर अपने बच्चे को लालन-पोषण कैसे कर रही हूं यह मैं ही जानती हूं। रही सास पर हाथ उठाने की बात तो यह सब झूठ है। मैं अपनी सास को भी अपनी मां की तरह ही मानती हूं।
शमा कुमारी (बहु)।