26 जुलाई को करगिल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने वार मेमोरियल पार्क के लिए 67 लाख रूपए देने की घोषणा की थी

हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण निदेशालय हमीरपुर में पहुंची 13 लाख 67 हजार रूपए की फर्स्ट इंस्टालमेंट - नई सरकार ने पुरानी सरकार के प्रोजेक्ट पर लगाई है रोक - हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण निदेशालय हमीरपुर ने सरकार से पूछा , यह पैसा लोक निर्माण विभाग को देना है या नहीं

26 जुलाई को करगिल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने वार मेमोरियल पार्क के लिए 67 लाख रूपए देने की घोषणा की थी

वीरभूमि कहे जाने वाले जिला हमीरपुर के सपूतों की शहादत की गाथाएं यहां के लोगों के साथ आने वाली युवा पीढ़ी सुन व जान पाएगी। वर्षों से नेताओं के भाषणों में झूल रहे हमीरपुर वार मेमोरियल के निर्माण का सपना अब पूरा होने लगा है। मुख्यालय में स्थित शहीद मृदुल पार्क में प्रस्तावित इस शहीद स्मारक के निर्माण के लिए पिछली सरकार ने 13 लाख 67 हजार की पहली किस्त जारी कर दी । वर्षों बाद शहीद स्मारक को सही जगह मिल पाई और यही नहीं सरकार ने इसके निर्माण के लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी। लेकिन नई सरकार ने पिछली सरकार के सभी प्रोजेक्टों पर रोक लगा दी है। आपको बता दें कि 26 जुलाई को हमीरपुर में आयोजित स्टेट लेबल के करगिल दिवस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने यहां की जनता को आश्वस्त किया था कि जल्द ही इस वार मेमोरियल पार्क का काम शुरू करवा देंगे। बताते चलें कि इस वार मेमोरियल पार्क के निर्माण पर 67 लाख रुपए खर्च होने की बात कही गई है। पहली किस्त जारी होने से इसके निर्माण की उम्मीद बंध गई है। लेकिन अब नई सरकार ने पिछली सरकार के प्रोजेक्टों पर रोक लगा दी है। वहीं हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण निदेशालय हमीरपुर ने सरकार से पूछा है कि यह पैसा लोक निर्माण को ट्रांसफर कर देना है या नहीं । बता दे कि वर्षों पहले सरकार ने इस वार मेमोरियल पार्क के लिए शहर से दूर पक्का भरो के पास भूमि चिन्हित की गई थी । चिन्हित भूमि में शिलान्यास पट्टिका तो लगाई , लेकिन न कभी बजट का प्रावधान हुआ न आज तक काम शुरू हुआ। केवल चुनावों के समय में ही नेताओं ने इस वार मेमोरियल पर सियासत खेलने का काम किया है । जाहिर है कि सरहदों पर दुशमन को मुंहतोड़ जवाब देते हुए हमीरपुर जिला के सैकड़ों जवानों ने अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया है। इनके इन बलिदानों को भूले नहीं भुलाया जा सकता। कई सैनिकों ने कम उम्र में ही शहादत का जाम पिया है। उनके परिजन भी जिला में वार मेमोरियल का निर्माण किए जाने की मांग करते आ रहे हैं। वहीं प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण निदेशालय को वार मेमोरियल निर्माण की पहली किस्त जारी कर दी है। पूर्व सैनिक कल्याण निदेशालय को पहली किस्त के रूप में मिले बजट को जिला प्रशासन को सौंपेगा। प्रशासन की और से निर्माण प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। इस वार मेमोरियलस पार्क में हमीरपुर जिला के सभी शहीदों के नाम अंकित किए जाएंगे जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राणों को न्यौछावर किया हैं।
बॉक्स:-
पूर्व सैनिक कल्याण निदेशालय हमीरपुर के निदेशक ब्रिगेडियर मदनशील शर्मा ने बताया कि 26 जुलाई 2022 को करगिल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि इसकी प्रोजेक्ट स्पोर्ट बनाकर सरकार भेज दी थी । उन्होंने कहा यह प्रोजेक्ट करीब 67 लाख रूपए का है। पहली किस्त के रूप में 13 लाख 67 हजार रुपए मिल गई है। मदनशील शर्मा ने सरकार ने पिछली सरकार के प्रोजेक्ट पर रोक लगा दी है। जिसके बाद पूर्व सैनिक कल्याण निदेशालय हमीरपुर ने सरकार से पूछा है कि यह पैसा लोक निर्माण को ट्रांसफर कर देना है या नहीं। उन्होंने कहा कि अगर से सरकार कहती है तो यह पैसा लोक निर्माण विभाग को ट्रांसफर कर दिया जाएगा । जिसके बाद लोक निर्माण विभाग टेंडर डालकर कार्य शुरू कर देगा ।