अप्रैल 1980 से जब से भाजपा का गठन हुआ हे 18वें जिला अध्यक्ष के रूप में राकेश ठाकुर ने संभाली कमान

राकेश ठाकुर जिला अध्यक्ष बनने के बाद अब तक मिले सभी जिला अध्यक्षों से

अप्रैल 1980 से जब से भाजपा का गठन हुआ हे 18वें जिला अध्यक्ष के रूप में राकेश ठाकुर  ने संभाली कमान

अप्रैल 1980 से जब से भाजपा का गठन हुआ उसमें से लेकर अब तक जनवरी 2025 तक 16वें भाजपा जिला अध्यक्ष की कमान राकेश ठाकुर ने संभाली 
आजकल राकेश ठाकुर जब से नए अध्यक्ष का दायित्व संभाला हे तब से वे पुराने रहे जिला अध्यक्षों से मिल कर उनके अनुभव और मार्गदर्श प्राप्त कर रहे ।

अप्रैल 1980 से भाजपा के गठन के पश्चात श्री आनंद स्वरूप को प्रथम जिला अध्यक्ष बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। श्री आनंद स्वरूप अप्रैल 1980 से 1982 तक प्रथम जिला अध्यक्ष के रूप में काम किया। उसके बाद 1982 से 1984 तक दूसरी बार फिर आनंद स्वरूप को जिला भाजपा की कमान सौंपी गई। 1984 से 1986 तक तीसरी बार फिर से आनंद स्वरूप पर विश्वास जताते हुए उन्हें जिला भाजपा अध्यक्ष की कमान सौंपी। उसमें अध्यक्ष कार्यकाल 2 वर्ष का हुआ करता था तथा लगातार तीन अवधि तक अध्यक्ष पद पर बने रहने का नियम था। 
1986 से 1988 तक जिला के चौथे अध्यक्ष के रूप में स्वर्गीय लश्करी राम राठौर जिला अध्यक्ष बने ।
पांचवें जिला अध्यक्ष के लिए 1988 से 1990 सन तक एडवोकेट आनंद स्वरूप और 6वें अध्यक्ष के रूप में 1990 से 1992 आनंद स्वरूप ही अध्यक्ष रहे ।
उसके  पश्चात भाजपा के वरिष्ठ नेता ठाकुर जगदेव चंद ने जब श्री नरेंद्र ठाकुर को भाजपा जिला अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव जिला दिल्ली गेट्स की तरफ से आया था उन्होंने कहा कि हमारे परिवार से बाहर का व्यक्ति ही जिला अध्यक्ष बनेगा। इसलिए पुनः 7वे जिला अध्यक्ष के रूप में स्वर्गीय लक्ष्मी राम राठौर को 1992 से 1994 तक भाजपा की सरदारी मिली। 8वे जिला अध्यक्ष के रूप में 1994 से 1996 तक ठाकुर रघुवीर सिंह नादान को जिला अध्यक्ष बनने का अवसर प्राप्त हुआ। उसके बाद अध्यक्ष पद का कार्यकाल 3 वर्ष का कर दिया गया और फिर 9वें अध्यक्ष के लिए  ठाकुर नरेंद्र सिंह को 1996 से 1999 तक भाजपा जिला अध्यक्ष बने।
1999 से 2002 तक बलदेव शर्मा जिला भाजपा अध्यक्ष 10वे बनने का अवसर प्राप्त हुआ।11वें अध्यक्ष के लिए 2003से 2006 तक प्यारे लाल शर्मा को जिला अध्यक्ष जी ताजपोशी मिली । 2006 से 2009 तक फिर से 12वे  अध्यक्ष के लिए बलदेव शर्मा को अध्यक्ष बनाया गया । 2009 से 2012 तक 13वे अध्यक्ष के लिए देश राज शर्मा को कमान सौंपी। 2012 से 2015 तक डीजे अग्निहोत्री 14 वे जिला भाजपा अध्यक्ष बने। 2015 से 2018 तक अनिल ठाकुर को 15 में जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी प्राप्त हुई तथा कोरोना और महामारी के दौरान पुनः बलदेव शर्मा को 2019 से जून 2023 तक भाजपा का 16वे अध्यक्ष को बनाया गया।
फिर जून 2023 से 6 जनवरी 2025 तक 17वे जिला अध्यक्ष के लिए पुनः देशराज शर्मा को  जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी गई। 6 जनवरी 2025 से 18वे जिला अध्यक्ष बनने का सौभाग्य राकेश ठाकुर को मिला।
सिर्फ नरेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में भाजपा ने जिला जिला की पांचो की पांचो सीटें जीती। प्यारेलाल शर्मा वह बलदेव शर्मा की अध्यक्षता में पांच में से 4 सीटें दो बार भाजपा ने जीती। अब भाजपा की नई टीम अपने पुराने सुनहरे प्रदर्शन को दोहराने हेतू प्रतिबद्धता से कार्य करना शुरू किया है। और नवनियुक्त जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर का कहना है कि इस कार्यकाल में पूरी टीम के साथ तालमेल के साथ काम किया जाएगा और भाजपा का हमीरपुर को जो गढ़ कहा जाता है उसे वर्चस्व को फिर से वापिस मुकाम हासिल करना लक्ष्य होगा और पांचो की पांचो विधानसभा की सीटें भारतीय जनता पार्टी जीते इसके लिए कार्य किया जाएगा। और संसद को पूरे संस्कृत क्षेत्र में सबसे ज्यादा लीड हमीरपुर जिला से मिले इसके ऊपर भी कार्य किया जाएगा