एच.पी.यू. इंटर कॉलेज बैडमिंटन चैंपियनशिप (महिला वर्ग) का हुआ भव्य समापन: धर्मशाला कॉलेज ने मारी बाजी

एच.पी.यू. इंटर कॉलेज बैडमिंटन चैंपियनशिप (महिला वर्ग) का हुआ भव्य समापन: धर्मशाला कॉलेज ने मारी बाजी
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज बैडमिंटन चैंपियनशिप (महिला वर्ग) का आज गौतम कॉलेज, हमीरपुर में भव्य समापन हुआ। दो दिनों तक चले इस रोमांचक टूर्नामेंट में प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खेल भावना और अनुशासन का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि गौतम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक श्री जगदीश गौतम जी रहे। उन्होंने विजेता टीमों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है, जो अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना को बढ़ावा देता है। श्री गौतम ने सभी खिलाड़ियों, अधिकारियों एवं कॉलेज प्रतिनिधियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर गौतम कॉलेज के सचिव डॉ. रजनीश गौतम, श्री अरुनीश गौतम, टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर डॉ. विनय, सह-समन्वयक डॉ. सुधीर सरालच, गौतम कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार एवं गौतम ग्रुप के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। फाइनल मुकाबला गवर्नमेंट कॉलेज धर्मशाला और गवर्नमेंट कॉलेज रामपुर बुशहर के बीच खेला गया, जो अत्यंत रोमांचक और संघर्षपूर्ण रहा। शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए गवर्नमेंट कॉलेज धर्मशाला ने प्रतिद्वंदी टीम को हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। गवर्नमेंट कॉलेज रामपुर बुशहर उपविजेता रहा। वहीं तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में गवर्नमेंट कॉलेज ऊना और गवर्नमेंट कॉलेज धलियारा आमने-सामने हुए, जिसमें गवर्नमेंट कॉलेज धलियारा ने बाजी मारी और तीसरा स्थान हासिल किया। मुख्य अतिथि श्री जगदीश गौतम ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में खिलाड़ियों के उत्साह और जोश ने समूचे परिसर का माहौल खेल भावना से सराबोर कर दिया। यह चैंपियनशिप न केवल खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने का मंच बनी बल्कि युवाओं को खेलों के माध्यम से आगे बढ़ने की प्रेरणा भी दी।