केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने रविवार सुबह दियोटसिद्ध में स्वच्छ भारत 3.0 का शुभारंभ किया। श्री अनुराग सिंह ठाकुर आज अपने संसदीय क्षेत्र के हमीरपुर में विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित शौर्य जागरण यात्रा में संतों व भद्र जनों के साथ उपस्थित रहे इसके अतिरिक्त श्री अनुराग ठाकुर ने ज़िला स्तरीय युवा उत्सव में युवाओं को संबोधित कर जनसमस्याओं की सुनवाई की।
इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र, एनएसएस और अन्य संस्थाओं एवं संगठनों के युवा स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए अनुराग सिंह ठाकुर ने बताया कि एक अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक देश के सभी जिलों में नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से स्वच्छ भारत 3.0 अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के माध्यम से स्वच्छता को एक जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा। अनुराग सिंह ठाकुर ने सभी लोगों से इस अभियान में जुड़ने और स्वच्छता के लिए अपना योगदान देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने उपस्थित लोगों को सप्ताह में कम से कम दो घंटे और साल में 100 घंटे स्वच्छता के लिए समर्पित करने की शपथ भी दिलाई। तथा जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाई।
इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र की राज्य निदेशक ईरा प्रभात ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया तथा स्वच्छ भारत 3.0 अभियान की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवियों, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के एनएसएस स्वयंसेवियों और अन्य संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
शौर्य जागरण यात्रा में श्री अनुराग ठाकुर ने कहा “ हिंदुत्व हमें सद्भाव सिखाता है, सर्वकल्याण की भावना जगाता है। हिंदू धर्म और हिंदुत्व पर लंबे लेख लिखना आसान है मगर हिंदुत्व को जीवन में उतारना, आचरण में लाना उसे जीना एक “चुनावी हिंदू” के बस की बात नहीं।कुछ लोग जिनकी ज़िंदगी और राजनीति ही हिंदू विरोध की धुरी पर टिकी है, जिन्होंने हिंदू को हीन करने व राम को काल्पनिक सिद्ध करने के लिए तन-मन-धन से समर्पित रहे आज वो झूठे आवरण में हिंदू-हिंदुत्व का प्रवचन दे रहे हैं। वो ये भूल रहे हैं, ये नया भारत है जो धार्मिक आक्रांताओं को पहचानता भी है, और उन्हें दर्पण दिखाना भी जानता है। चुनावी हिंदू रूपी कालनेमि ने जब-जब हमारे धैर्य व भावनाओं की लक्ष्मण रेखा लांघी है, उनका भेद खुला है…जवाब जनता ने दिया है”
ज़िला स्तरीय युवा उत्सव को संबोधित करते हुए श्री अनुराग ठाकुर ने कहा “युवा उत्सवों के आयोजन से युवाओं को जहां अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है, वहीं उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास भी सुनिश्चित होता है तथा देश की समृद्ध संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्द्धन भी होता है। युवाओं को नशे जैसी गंभीर समस्या से दूर रखने में भी इस तरह की गतिविधियां काफी सहायक सिद्ध होती हैं। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे मेरी माटी मेरा देश अभियान, स्वच्छता अभियान और अन्य राष्ट्र निर्माण एवं सामाजिक गतिविधियों में भी अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया। कविता पाठ में रीतिका प्रथम, ऋषभ द्वितीय और कार्तिक तृतीय, भाषण प्रतियोगिता में अंजलि देवी प्रथम, विशाल कौशल द्वितीय और रुचि शर्मा तृतीय, फोटोग्राफी में चंचल शर्मा प्रथम, पूर्वांश शर्मा द्वितीय और कृष्णांश तृतीय, चित्रकला में अग्रता शर्मा प्रथम, ज्योति द्वितीय और शिवम तृतीय, वॉलीबाल प्रतियोगिता में ब्वायज स्कूल हमीरपुर विजेता और महल स्कूल उपविजेता रहा। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में शुभम कला मंच प्रथम, भगवती कला मंच द्वितीय और कुसुम कला मंच तृतीय स्थान पर रहा।
केंद्रीय मंत्री ने राज्य स्तरीय सर्वश्रेष्ठ युवा मंडल पुरस्कार के रूप में सहारा युवा मंडल रोपा को 75 हजार रुपये की राशि प्रदान की। उन्होंने विभिन्न युवक मंडलों को स्पोर्ट्स किट्स भी वितरित किए।