अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा ने किया पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ

अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा ने किया पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ

 राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या में अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह, राजस्व और जनजातीय विकास) ओंकार चंद शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने दीप प्रज्वलन के साथ सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया तथा सभी को होली उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा उत्सव की स्मारिका का विमोचन भी किया।
होली उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या मशहूर पंजाबी सूफी गायक लखविंदर वडाली के नाम रही।
इनके अलावा हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गायक ठाकुर दास राठी, हिमाचली स्टार कुमार साहिल और नितिश राजपूत तथा पंजाबी गायक जॉनी माहे ने भी खूब समां बांधा।
अन्य हिमाचली लोक कलाकारों महेंद्रो, निशा कुमारी, अर्शिया ठाकुर, पवन और हेमराज आदि ने भी अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन किया।
जाने-माने योग खिलाड़ियों निधि, दीक्षा और प्रिंस डोगरा ने हैरतअंगेज योगासन प्रस्तुत करके सबको चकित कर दिया।
सांस्कृतिक संध्या में उपायुक्त हमीरपुर एवं राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष अमरजीत सिंह,  एसपी पदम चंद, एडीसी मनेश यादव, एसडीएम एवं मेला अधिकारी डॉ रोहित शर्मा, मेला पुलिस अधिकारी एएसपी राजेश कुमार और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।