बलोह में सम्पन्न हुआ दंगल
गाँव पंचायत बलोह के अन्तर्गत गाँव बलोह में जय लखदाता छिंज कमेटी द्वारा दंगल का आयोजन करवाया गया इस दंगल में दूर दूर से तथा बाहरी राज्यों से भी पहलवान आए हुए थे पहलवानों ने आखाडे में खूब दमखम दिखाया दंगल कमेटी के प़धान देशराज ने बताया कि यह दंगल हर साल करवाया जाता है इस दंगल ( छिंज) में छोटी माली के विजेता रहे आकाश जालन्धर को गुर्ज व सम्मानित राशि देकर सम्मानित किया गया तथा उपविजेता रहे रोहित कोट ( हमीरपुर) को गागर व राशि देकर सम्मानित किया गया बड़ी माली के विजेता इन्द्रजीत ललियां को गुर्ज व 7100 रुपये देकर व उपविजेता रहे ऊना के संदीप को गागर व 6100 रुपये देकर सम्मानित किया इस अवसर पर बलोह पंचायत के उप प़धान गजराज सिंह कैहरवीं पंचायत के प़धान गौरव शर्मा प़वीण शर्मा देशराज आदि उपस्थित रहे