केंद्रीय विश्व विद्यालय के छात्रों ऋषिता और रितिक ने दिखाए अपनी कला के जौहर

खूबसूरत कलाकृतियों ने हमीर भवन की सुंदरता में लगाए चार चांद

केंद्रीय विश्व विद्यालय के छात्रों ऋषिता और रितिक ने दिखाए अपनी कला के जौहर

केंद्रीय विश्व विद्यालय के छात्रों ऋषिता और रितिक के द्वारा बनाई कलाकृतियों ने हमीरपुर के हमीर भवन की सुंदरता को निखारने का काम किया है। हमीर भवन में लगाई गई कलाकृतियां महज 15 से 20 दिनों में बनाकर तैयार की गई हैं। छात्रों की कलाकृतियों को प्रशासन द्वारा व अन्य लोगों द्वारा खूब सराहा जा रहा है। छात्रों ने अपनी कलाकृतियों में हमीरपुर जिला के कुछ ऐतिहासिक स्थलों, मंदिरों व कांगड़ा जिले के भी कुछ स्थलों को उकेरा है। छात्रों ने इस मौके के लिए प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।
Byte ऋषिता
इस दौरान ऋषिता ने इस मौके के लिए सरकार व प्रशासन का धन्यवाद किया।इसके साथ ही ऋषिता ने कहा कि जिस तरह हमे यह मौका  मिला अन्य युवाओं को भी चाहे वह किसी भी फील्ड से संबंधित है इस तरह के मौके मिलने चाहिए। खासकर  लड़कियों को इस तरह के मौके मिलने चाहिए ताकि वह अपनी प्रतिभा को निखार सके तथा लोगों को दिखा सकें की लड़कियां किसी से कम नहीं 
Byte Ritik
ऋतिक ने बताया  कि उन्होंने उपायुक्त हमीरपुर से मिलकर प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने काम को दिखाया। उपायुक्त ने उनके काम को देखते हुए उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका दिया। ऋतिक ने बताया कि उन्हें इस सब कलाकृतियों को बनाने में 15 से 20 दिनों का समय लगा है। उन्हें यह मौका मिला इसके लिए वह सरकार व प्रशासन का धन्यवाद करते हैं।