पेपर लीक केस: रिव्यू करने हमीरपुर पहुंचे डीआईजी विजिलेंस, 19 मामलों में की जा रही इन्क्वायरी
हमीरपुर। भंग हो चुके हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के पेपर लीक मामले का रिव्यू करने के लिए डीआईजी विजिलेंस जी. शिवाकुमार शनिवार को हमीरपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मामले की जांच से जुड़े सभी पहलुओं पर विजिलेंस के अधिकारियों से बातचीत की। पेपर लीक मामले में अब तक 5 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं, जबकि 19 मामलों में जांच जारी है। पेपर लीक मामले की जांच का रिव्यू करने के दौरान उन्होंने सभी एफआईआर की बारीकी से जांच की।
जाहिर है कि हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग में पेपर लीक के मामले सामने आने के बाद अब तक पूर्व सचिव सहित पांच लोगों एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। हाल ही में कर्मचारी चयन आयोग पोस्ट कोड 819 ट्रैफिक इंस्पेक्टर पेपर लीक मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। हमीरपुर निवासी आरटीओ दफ्तर धर्मशाला में सेवाएं दे रहा था यहां से इसे विजिलेंस ने गिरफ्तार किया था। ऐसे में अब पेपर लीक प्रकरण में दर्ज पहली एफआईआर में नामजद किए गए आयोग के पूर्व सचिव को गिरफ्तार किया जा सकता है। डीआईजी विजिलेंस जी शिवा कुमार ने कहा कि भंग हो चुके हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के पेपर लीक मामले की जांच का रिव्यू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक मामले में 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है साथ ही 19 मामलों में जांच जारी है। उन्होंने कहा कि हर पहलू से मामले की जांच हो रही है तथा दोषियों पाए जाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।