सड़क पक्की ना होने से लोग परेशान, सालों से उठा रहे मांग नहीं हो रही पूरी

सड़क पक्की ना होने से लोग परेशान, सालों से उठा रहे मांग नहीं हो रही पूरी

भोरंज विधानसभा क्षेत्र के धमरोल और कक्कड़ पंचायत कि लोगों की समस्या का हल नहीं हो पा रहा। इन पंचायतों को मेन सड़क से जो लिंक रोड बनाया गया है कच्चा होने के कारण लोगों को बरसात के दिनों में तो ज्यादा ही परेशानी उठानी पड़ती है उनका कहना है कि अंग्रेजों के समय से यह सड़क बनाई गई लेकिन आज तक इसे पक्का नहीं किया जा सका है जिस कारण वाहन गांव तक पहुंचाना मुश्किल हो जाता है। पूर्व बीडीसी सतीश कुमार के अलावा प्रकाशो देवी कुशला देवी और अन्य ग्रामीणों का कहना है कि गांवों के सैकड़ों परिवारों के सामने समस्या उसमें ज्यादा गंभीर हो जाती है जब कोई गांव में बीमार हो जाता है उसे अस्पताल तक पहुंचाना मुश्किल हो जाता है उन्होंने जो भी सरकारें बनी उनसे कई बार इस सड़क को पक्का करवाने की मांग को उठाया लेकिन आज तक इसका कोई स्थाई हल नहीं हो पाया। लोगों का कहना है कि इस सड़क पर बरसात के मौसम में पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है सबसे ज्यादा परेशानी गांव तक वाहन ले जाने की है। यहां से पैदल ही स्कूली बच्चों बुजुर्गों महिलाओं को दूसरे स्थानों तक जाने पर विवश होना पड़ रहा है लोगों ने मांग उठाई है कि इस सड़क को अतिशीघ्र पक्का किया जाए। लोगों का कहना है कि पूर्व सरकार की विधायक से भी इस मांग को उठाया था लेकिन उन्हें भी आश्वासन दिया और इस सड़क को पक्का नहीं करवाया अब मौजूदा विधायक से भी आस लगी है लेकिन अभी तक वह इस गांव में नहीं आए हैं।