किसानों को बाजार से महंगें दामों पर अदरक का बीज खरीदना पड़ रहा
हमीरपुर के किसानों को इस बार सिरमौर की उत्तम क्वालिटी का अदरक का बीज ब्लॉकों से नहीं मिल पाया है। कारण साफ है कि कृषि विभाग में इस बार अदरक के बीज की सप्लाई नहीं पहुंच पाई है। ऐसे में किसानों को बाजार से महंगें दामों पर अदरक का बीज खरीदना पड़ रहा है। किसान भी ब्लॉकों में सबसिडी का बीज न मिलने से खासे आहत हैं। कृषि विभाग हमीरपुर ने इस बार किसानों की डिमांड पर सिरमौर की उत्तम क्वालिटी का अदरक का करीब 180 क्विंटल बीज मंगवाया था, जो कि इस बार विभाग को उपलब्ध नहीं हो पाया है। यही कारण है कि अदरक का बीज इस बार ब्लॉकों में नहीं मिल रहा है। किसान लगातार ब्लॉकों से बीज की पूछताछ कर रहे हैं, लेकिन उन्हें खाली हाथ ही लौटना पड़ रहा है। कृषि विभाग ने सिरमौर के किसान से 55 रुपए किलो के हिसाब से बीज खरीदने की पेशकश दी थी, लेकिन किसान का बीज खेत से ही 120 रुपए किलो के हिसाब से बिक रहा है।
ऐसे में किसान ने कृषि विभाग को इस बार बीज बेचने से मना कर दिया है। यही कारण है कि इस बार कृषि विभाग के ब्लॉकों में सिरमौर की उत्तम क्वालिटी का अदरक का बीज नहीं पहुंच पाया है। किसानों को मजबूरन बाजार से 150 रुपए किलो के हिसाब से बीज खरीदना पड़ रहा है। ब्लॉकों में तैनात अधिकारी भी किसानों को अब दो टूक में कह रहे हैं कि इस बार ब्लॉकों में अदरक नहीं आएगा। ऐसे में किसानों को मायूस होकर खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ रहा है। यह पहला मौका है कि कृषि विभाग इस बार किसानों को अदरक का बीज तक मुहैया नहीं करवाया पाया है। क्योंकि ब्लॉकों में अदरक का बीज हाथों हाथ ही बिक जाता है। पिछले दो-तीन वर्षों से अदरक का बीज दो-तीन दिनों के अंदर ही खत्म हो रहा है, लेकिन इस बार बीज की खेप न आने से किसान काफी मायूस हैं।
बता दे कि हमीरपुर जिला में बीते वर्ष सिरमौर की उत्तम क्वालिटी का अदरक का 170 क्विंटल बीज किसानों की डिमांड पर उपलब्ध करवाया गया था। किसानों को ब्लॉकों में अदरक का बीज 59 रुपए किलो के हिसाब से मुहैया करवाया गया था। जबकि 16 रुपए की सबसिडी दी गई थी।
जिला भर के किसानों की डिमांड पर इस बार अदरक का करीब 180 क्विंटल बीज मंगवाया गया था, जो कि अभी तक हमीरपुर नहीं पहुंच पाया है। ऐसे में उम्मीद यही जताई जा रही है कि आगे भी बीज की सप्लाई पहुंचना मुश्किल है। किसान बाजार से ही अदरक का बीज खरीदना सुनिश्चित करें।
डा. अतुल डोगरा उपनिदेशक, कृषि विभाग हमीरपुर