शहर के बाजारों व वार्डो में सफाई व्यवस्था खोल रही नगर परिषद की पोल

शहर के बाजारों व वार्डो में सफाई व्यवस्था खोल रही नगर परिषद की पोल

नगर परिषद हमीरपुर में साफ-सफाई व्यवस्था दिन प्रतिदिन बद से बतर होती जा रही है। हाल यह है कि बाजारों में शाम तक गंदगी ढ़ेर सड़कों किनारे ही लगे रह रहे है। सरकार तो स्वच्छता अभियान तो चला रही है लेकिन नगर परिषद हमीरपुर में स्वच्छता के दावे फेल होते नजर आ रहे है। बाजारों में रोजाना सैंकड़ों लोग खरीददारी करने पहुंचते है। हालात ऐसे है कि बाजारों में लगे गंदगी के ढ़ेर लोगों के लिए परेशानी का सवव बना हुआ है। बाजारों से लेकर नगर परिषद के वार्डो में भी ऐसा ही हाल है। बाजारों के विभिन्न स्थानों पर गंदगी के ढ़ेर लग रहे है इन गंदगी के ढ़ेरों से बदबू भी आने शुरू हो गई है । कुछ स्थानों पर तो फुटपाथों पर भी गंदगी के ढ़ेर लगाए रखे है जिससे आने जाने वाले राहगीरों को बदबू के कारण परेशान होना पड़ता है। यहीं ही नहीं आवारा कुत्ते भी इन ढ़ेरों में मुंह मार कर गंदगी को सड़कों व फुटपथों पर फैला रहे है। शहर के बाजारों के विभिन्न स्थानों पर गंदगी के ढ़ेर लगे रह रहे है। लेकिन नगर परिषद इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है।

क्या कहते है लोग
लोगों का कहना है कि शहर के बाजारों में कूडा-कचरे के ढ़ेर लगने शुरू हो गए और समय पर कूड़े के गाड़ी भी नहीं आ रही है जिससे शाम तक सड़कों किनारे गंदगी के ढ़ेर लगे रह रहे है । फोन करने के उपरांत ही सफाई कर्मचारी बाजारों में पड़ी गंदगी को उठा रहे है । नगर परिषद की ओर से शहर से लेकर हर वार्ड की सफाई व्यवस्था का जिम्मा ठेके पर दिया हुआ है लेकिन ठेकेदार के सफाई कर्मचारी इस कार्य को सही से अंजाम देने में असफल हैं। बाजारों में लगे गंदगी के ढ़ेरों में गर्मियों के दिनाें में मक्खी व मच्छर पैदा हो जाते है जिससे बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है। वहीं लाेगों ने जिला प्रशासन व नगर परिषद से मांग की है कि शहर के बाजारों में चरमराई सफाई व्यवस्था को सुधारा जाए जिससे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न झेलनी  पड़े ।

नगर परिषद के पास पहुंच रही शिकायतें
नगर परिषद के हर वार्ड से लोगों की शिकायतें नगर परिषद को मिल रही हैं । वहीं नगर परिषद की ओर से सफाई शुल्क तो समय पर लिया जाता है लेकिन उन्हें उसके बदले में सफाई कतई नहीं मिल रही है । दुकानदार भी बाजारों में सही से सफाई न होने से परेशान हो रहे हैं ।

इन स्थानों पर लगे रहते है गंदगी के ढ़ेर
हमीरपुर शहर के बस अड्डा से लेकर भोटा चौक व नादौन चौक, हीरानगर, अणु तक की सड़कों किनारे कूड़े ढ़ेर लगे रहते हैं। बस अड्डे के सड़क मार्ग के पास के शौचालय में भी सफाई व्यवस्था न के बराबर है । जहां लोगों काे शौच जाने के लिए परेशान होना पड़ रहा है।

क्या कहते है नगर परिषद के अध्यक्ष
हमीरपुर शहर व 11 वार्डो में सफाई कर्मचारी नियमित रूप से सफाई करते है । बाजारों व वार्डो में सही से सफाई न होने की कोई शिकायत मिलती है तो उस शिकायत का कार्रवाई की जाएगी । गर्मियां शुरू से होने पहले ही सफाई ठेकेदार को भी हिदायत दी गई समयसारिणी के अनुसार सुबह शहर व वार्डो का कूड़ा उठाया जाएगा । कूड़े की गाड़ी वार्डो में ही भर जाती है जिससे शहर बाजारों में पहुंचने के लिए देरी हो जाती है। कूड़े की गाड़ी ट्रीट प्लांट में कूड़े को फैंक कर बापिस बाजारों में आकर कूड़े को उठाया जा रहा है।
- मनोज मिन्हास,अध्यक्ष,नगर परिषद हमीरपुर ।