बलडूहक में एक स्मार्ट क्लासरूम , पुस्तकालय व स्कूल नवीकरण का किया कार्य

टाटा ट्रस्ट की सहयोगी संस्था हिमोत्थान सोसाइटी द्वारा एचडीएफसी वित्त पोषित समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला बलडूहक में एक स्मार्ट क्लासरूम , पुस्तकालय व स्कूल नवीकरण का कार्य किया गया।

बलडूहक में एक स्मार्ट क्लासरूम , पुस्तकालय व स्कूल नवीकरण का किया कार्य

हमीरपुर।
टाटा ट्रस्ट की सहयोगी संस्था हिमोत्थान सोसाइटी द्वारा एचडीएफसी वित्त पोषित समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला बलडूहक में एक स्मार्ट क्लासरूम , पुस्तकालय व स्कूल नवीकरण का कार्य किया गया। हिमोत्थान सोसाइटी के कार्यकर्ताओं व स्कूल प्रबंधन द्वारा स्मार्ट क्लास का उद्घाटन उप निदेशक  कुलभूषण राकेश द्वारा किया गया। वहीं उपनिदेशक ने एचडीएफसी परिवर्तन के इस प्रयास की सराहना की । वहीं हिम्मोत्थान सोसाइटी के नेहा लखनपाल ने या उम्मीद जुदाई है कि एचडीएफसी परिवर्तन के समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अंतर्गत किए गए इस प्रयास से बच्चों का भविष्य और उज्ज्वल व बेहतर होगा । इस कार्यक्रम में हिमोत्थान सोसाइटी से जेईई विशाल ठाकुर , फील्ड टीम से रोहित डोगरा व अंकुश कुमार मौजूद रहे।