चुनावी बांड के ज़रिए चंदा जुटाने की नीति बना कर भाजपा ने भ्रष्टाचार को कानूनी दर्जा देते हुए खुली लूट को दिया अंजाम : प्रेम कौशल
चुनाबी बांड के ज़रिए चंदा जुटाने की नीति बना कर भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार को कानूनी दर्जा देते हुए खुली लूट को अंजाम दिया।प्रदेश कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने जारी ब्यान में कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार द्वारा इंफोर्समेंट निदेशालय (ई डी) का गठन जहां भ्रष्टाचार के खिलाफ़ सार्थक एवं निर्णायक कार्यवाही करने के उद्देश्य से किया था वहीं भाजपा की केंद्र सरकार ने इस संस्था का इस्तेमाल भ्रष्टाचारियों को भाजपा में शामिल करने तथा धन उगाही करने के लिए किया। उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद चुनावी बॉन्ड को लेकर जो जानकारियां सामने आ रही हैं उनसे स्पष्ट होता जा रहा है कि चंदे के धंधे में केंद्र सरकार ने जम कर भ्रष्टाचार भी किया और भ्रष्टाचारियों को स्रंक्षण भी दिया तथा पाकिस्तान,चाइना की कंपनियों सहित वीफ का कारोबार करने बाली कंपनियों से चुनावी बॉन्ड के ज़रिए धन जुटाने से भाजपा के नकली राष्ट्र प्रेम और फर्जी हिंदुत्व का भी भांडा फोड़ हुआ है।कौशल ने कहा कि भाजपा ने राजनीति में संवेदनाओं और नैतिकता को तार तार करने का कार्य किया है एवं देश की संपदाओं को नीलाम कर जो धन एकत्रित किया उसी के दम पर देश भर में विपक्षी सरकारों को गिराने का खेल खेला जा रहा है जिसका प्रयास भाजपा ने हिमाचल में भी किया।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हिमाचल की जनता देवी देवताओं और देव परंपराओं में आस्था रखने के साथ ही ईमानदारी एवं समर्पण की विचारधारा के लिए पूरे देश में जानी जाती है इसलिए कांग्रेस की सरकार गिराने के नापाक मंसूबों को कभी माफ नहीं करेगी क्योंकि हाल ही में भाजपा के कुशासन से तंग आ कर ही जनता ने उन्हें यहां सत्ता से बाहर किया था।उन्होंने कहा कि धन -बाल तथा छल - कपट का इस्तेमाल कर चोर दबाज़े से सत्ता हथियाने के भाजपाई षड्यंत्र का प्रदेश की जनता उचित जबाब देगी जिसका खमियाज़ा बागियों को भी भुगतना पड़ेगा क्योंकि इतिहास गवाह है कि बी जे पी ने हमेशा यूज़ एंड थ्रो की नीति को ही अमली जामा पहनाया है।