कांग्रेस ने कर्मचारियों से किए झूठे वादे: अनुराग ठाकुर

कल रोजगार मेले में 70 हज़ार युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे प्रधानमंत्री: अनुराग ठाकुर

कांग्रेस ने कर्मचारियों से किए झूठे वादे: अनुराग ठाकुर

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर अभी अपने संसदीय क्षेत्र हमीरपुर में हैं। वह लगातार क्षेत्र के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं की सुनवाई व यथासंभव निराकरण कर रहे हैं। अनुराग ठाकुर ने सुजानपुर के सैनिक स्कूल में सुविधाओं की बढ़ोत्तरी, आवश्यक बदलाव व बदलते समय में छात्रों की बढ़ती आवश्यकताओं की पूर्ति के संबंध में  स्कूल के अधिकारियों के साथ बैठक की”

अनुराग ठाकुर ने कहा “ वीरभूमि हिमाचल प्रदेश की वीर धरा ने कई ऐसे अमर सपूत जने हैं, जिन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान देकर माँ भारती के आन-बान-शान की रक्षा की है, हमें गौरवान्वित होने का अवसर दिया है। मेरे संसदीय क्षेत्र के सुजानपुर विधानसभा स्थित सैनिक स्कूल दशकों से उच्च स्तरीय अकादमिक शिक्षा के माध्यम से छात्रों में देशभक्ति दृष्टिकोण, समर्पण, उन्हें सेना के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार करने का अग्रणी संस्थान है। आज सुजानपुर सैनिक स्कूल में सुविधाओं की बढ़ोत्तरी, आवश्यक बदलाव व बदलते समय में छात्रों की बढ़ती आवश्यकताओं की पूर्ति के संबंध में  स्कूल के अधिकारियों के साथ बैठक कर इन सभी विषयों के सुचारू निस्तारण पर व्यापक चर्चा हुई है” 

युवाओं को रोजगार के सवाल पर जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने 1 साल के अंदर 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया है। अभी तक 4 रोजगार मेलों का आयोजन कर दाई लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी देने का काम हो चुका है। कल शिमला में भी पांचवें रोजगार मेले का आयोजन कर युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे जहां मैं स्वयं उपस्थित रहूंगा। मैं प्रधानमंत्री  का सरकारी क्षेत्र में इतने रोजगार के अवसर खड़े करने हेतु धन्यवाद करता हूं। आज देश में पूंजी निवेश व विदेशी पूंजी निवेश बढ़ा है। सरकारी क्षेत्र के अलावा निजी क्षेत्रों में भी काफी नौकरियां बढ़ीं हैं। हमारे यहां स्टार्टअप और उद्यमियों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है"

हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर बोलते हुए ठाकुर ने कहा कि मैं राज्य की सरकार से अनुरोध करता हूं कि वह कर्मचारियों को प्रताड़ित ना करें। उन्होंने कहा, "आप पैसे ना होने की बात करके हमारे कर्मचारियों, माताओं- बहनों जिन को ₹1500 प्रति महीने देने का वादा किया था वह पूरा नहीं हो रहा। आप इनके साथ छल नहीं कर सकते। हमारे कर्मचारी और ट्रांसपोर्टर जो दिन-रात एक करके बसें चलाते हैं आप उनको उनके अधिकार भी नहीं दे रहे। मजबूर होकर उन्हें यह कदम उठाना पड़ा है। आप हर क्षेत्र के कर्मचारियों को मजबूर ना करें कि उन्हें धरना प्रदर्शन करना पड़े।"

ठाकुर ने कहा, "कुछ लोगों का एकमात्र काम राजनीति करना है। मैंने सदैव अपने क्षेत्र में विकास को प्राथमिकता दी है। इसी का कारण है कि मैं मटौर से लेकर हमीरपुर- बिलासपुर- शिमला तक फोरलेन हाईवे बनवा रहा हूं। कीरतपुर से नेरचोंग का फोरलेन हाईवे लगभग पूरा हो चुका है। हमने हमीरपुर से लेकर बिलासपुर तक 300 करोड़ की लागत से सड़क बना दी। हमीरपुर- धर्मपुर- मंडी सड़क 1200 करोड़ की बना रहे हैं। घुमारविन से लेकर सरकाघाट की सड़क 100 करोड़ में बनी। हमने रानीताल से लेकर नादौन की सड़क 80 करोड़ में पहले हीं बना दी। ऐसे ही हमीरपुर से कोट तक की सड़क को ₹40 करोड़ में पूरा किया। हमीरपुर का बाईपास भी हमने ₹50 करोड़ में बनाया। मैं ऐसे और कई काम गिनवा सकता हूं। इसीलिए मैं कहूंगा कि राजनीति बंद करें और विकास के कार्य पर ध्यान दें। सड़क को बनाने में जो तय समय लगता है उसके हिसाब से ही सड़क बनती है। जब यह सड़कें बन कर तैयार होंगी तब आज जहां लोगों को एक से दूसरे जगह जाने में 45 मिनट लगता है वही वह दूरी 20 से 22 मिनटों में पूरी की जा सकेगी।"

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने देश को एक ईमानदार नेतृत्व दिया है और देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया की 5 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में लाकर खड़ा किया है। उन्होंने कहा, " भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 27% गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है। 3.5 करोड़ पक्के मकान बना कर दिए। 9 करोड़ 60 लाख माताओं बहनों को मुफ्त रसोई गैस और सिलेंडर देकर धुएं से आजादी दी। 11 करोड़ 50 लाख परिवारों तक मात्र 3 साल में नल से जल पहुंचाया। आयुष्मान भारत के द्वारा देश के 60 लाख जरूरतमंदों को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की गारंटी दी। आज देश के अंतिम गांव तक बिजली पहुंच चुकी है। सड़कें चार गुना रफ्तार से बन रही हैं। रेलवे ट्रैक 3 गुना ज्यादा रफ्तार से बिछ रहे हैं। वंदे भारत ट्रेन चल रही है। आज देश में रिकॉर्ड विदेशी निवेश आ रहा है। इन सारे विकास के कामों को लेकर हम 2024 के चुनाव में जाएंगे। निश्चित तौर पर लोग एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देंगे।"