जिला भाजपा ने मनाया पीएम का जन्मदिन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर जिला भाजपा द्वारा सेवा पखवाड़ा का जिला स्तरीय आयोजन टौणीदेवी कस्बे में रविवार को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष देशराज शर्मा ने की। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश भाजपा सचिव व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रभारी सुमित शर्मा शामिल रहे। सुमित शर्मा ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के बजट सत्र में केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना को लेकर बात की गई थी और इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर भी जिक्र किया था। इस योजना में 13000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा इसे लांच किया गया है। कारीगरों को आर्थिक सहायता देना इस योजना का उद्देश्य है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष देशराज शर्मा ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए यह गौरव का विषय है कि उन्हें अनुराग ठाकुर के रूप में एक युवा एवं सशक्त सांसद मिला है। अनुराग ठाकुर ने अपने निजी खर्चे से कई कल्याणकारी योजनाएं आम जनता के लिए चलाई हैं। प्रधानमंत्री के जन्म दिवस में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की एंबुलेंस वैन भी अपना योगदान दे रही हैं। कार्यक्रम में जिला भाजपा के महामंत्री राकेश ठाकुर व अजय रिंटू, मंडल के अध्यक्ष प्रो. विक्रम राणा, पूर्व भाजपा प्रत्याशी कैप्टन रंजीत सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजयपाल सोहरु, भाजपा सचिव पवन शर्मा, विनोद ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्ष बबली देवी, जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष अर्चना चौहान, जिला मीडिया प्रभारी विकास शर्मा, सोशल मीडिया से अभिषेक, मंडल महामंत्री अनिल कौशल, जगन कटोच सहित विश्वकर्मा योजना के लाभार्थी उपस्थित रहे। इस पूर्व कार्यक्रम में उपस्थित करीब 60 कामगारों को भाजपा पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित भी किया गया।